हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Architect Kya Hota Hai? और कैसे बनें, यहाँ से जाने सारी जानकारी

Architect Kya Hota Hai? और कैसे बनें, यहाँ से जाने सारी जानकारी

Architect Kya Hota Hai?

आज हम बात करने वाले हैं कि Architect क्या होता है? Architect कैसे बनें?  Architect बनने के लिए क्या Qualification चाहिए, कौन सा Course करना पड़ेगा, Fees कितनी होगी, इसका स्कोप कितना है, कितना पढ़ना पड़ेगा और Salary कितनी मिलेगी। आपको बड़ी-बड़ी Buildings and Architectures को देखकर ताज्जुब तो होता ही होगा और आपके मन में भी यह ख्याल भी अत होगा कि इन्हें कैसे बनाया जाता है और इन्हें कौन Design करता है?

आपको बता दें कि यह काम एक Architect द्वारा किया जाता है। अगर आप भी इस Profession में आना चाहते हैं तो आपको ज़रूर जानना चाहिए कि How to become an Architect?

Architect क्या होता है?

Architect वह व्यक्ति होता है जो किसी भी इमारत को Design करता है और उसकी रूपरेखा बनाने में होने वाले सभी कामों में अपनी भूमिका निभाता है। एक तरह से कहा जाए तो Architect को खाली जमीन दे दी जाती है और उस जमीन पर बिल्डिंग के डिज़ाइन से लेकर Building के खड़े होने तक के डिजाइनिंग वाले सभी काम को एक Architect संभालता है। Architect केवल बिल्डिंग्स ही नहीं डिजाईन करता है बल्कि वह हर तरह की इमारत को बनाने में सक्षम होता हैं जैसे- घर, ऑफिस, बिल्डिंग्स, गोदाम आदि।

अगर आप सोचते हैं कि आपको केवल बिल्डिंग्स बनाने का काम मिलेगा, तो यह एकदम गलत है क्योंकि एक Architect को सभी तरह की इमारतों को डिज़ाइन करना पड़ता है।

Architect कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो Architect कई प्रकार के होते हैं जैसे- Landscape, Restoration, Research , Commercial, Residential  और Extreme Architect आदि। लेकिन मैं आपको केवल Residential और Commercial Architect के बारे में बताने वाली हूँ क्योकि इन्ही दोनों के डिफरेंस में लोग सबसे ज्यादा Confuse होते हैं।

Residential Architect

यह House और Apartments तैयार करते हैं। इन्हे इंटीरियर डिज़ाइनर के साथ मिलकर काम करना पड़ता है।

एक रेजिडेंशियल Architect को घर की हर जरुरी चीज के लिए Space का ध्यान रखना होता है और इलेक्ट्रीशियन व प्लम्बिंग का भी ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही हाउस की डेकोरेशन को भी ध्यान में रखकर डिज़ाइन बनाना होता है।

Commercial Architect

यह हमेशा बड़े लेवल पर काम करते हैं क्योकि इन्हे Bank, हॉस्पिटल, कम्पनीज और बड़ी बिल्डिंग्स को खड़ा करना पड़ता है।

इन्हे भी रेजिडेंशियल Architect की तरह ही इन सभी जगहों के Space का ध्यान रखना होता है जैसे- लॉबी, लिफ्ट, पार्किंग एरिया, रिसेप्शन आदि। कमर्शियल Architect को Commercial Designer के साथ मिलकर काम करना पड़ता है।

Architect में Carrier Scope कितना है?

इस फील्ड में काफी अच्छा करियर है क्योकि आप सभी जानते हैं कि समय के साथ टेक्नोलॉजी बदल रही है और हमारे मकान भी। एक समय था जब मिट्टी से घर बनाये जाते थे, उसके बाद ईँट और चूने का इस्तेमाल किया जाने लगा।

आज के समय में लोग अपने घर को खुद डिज़ाइन करवाना पसंद करते हैं ताकि उनका घर अन्य लोगों के घरों से से अलग और अच्छा दिखे।

अगर आप बड़े शहरों में जाते हैं तो आपको गगन चूमती इमारतें भी देखने को मिलेंगी। गगन चूमती इमारतों के नाम से आपके दिमाग में बुर्ज खलीफा का नाम ज़रूर याद आयेगा। यह आर्किटेक्चर एक बेहतरीन नमूना है।

इमारत चाहे छोटी हो या बड़ी, सभी लोग Architect को जरूर बुलाते हैं क्योकि उन्हें अपने घर या बिल्डिंग दूसरो से अलग चाहिए।

अगर आप एक Architect बनते हैं तो आपको कई सारी कंपनियों में जॉब बड़े आराम से मिल सकती है क्योकि इस सेक्टर में डिमांड ज्यादा हैं और लोग काफी कम हैं।

Architect कैसे बनें?

Architect बनने के लिए आपको B. Arch का कोर्स करना पड़ेगा, जिसके लिए 12वीं Chemistry, Physics और Maths से करनी होगी और आपके 12th में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए।

आप 10th के बाद भी B. Arch कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरुरी है जिसमे आपके कम-से-कम 50% मार्क्स होने Compulsory हैं।

Architect की Salary कितनी होती है?

शुरुआत में एक Architect को केवल रु. 30-40 हजार के बीच में ही मिलते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता हैं वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है। आपकी सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है जैसे- आप किस तरह की कंपनी में काम करते हैं और आप किस तरह की इमारत को डिज़ाइन करते हैं।

अगर आप बिल्डिंग्स के डिज़ाइन बनाते हैं तो जाहिर सी बात है आपकी सैलरी ज्यादा होगी और अगर आप घर और apartment के डिज़ाइन बनाते हैं तो आपकी सैलरी कम हो सकती है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!