हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bank Manager Kya Hota Hai? और कैसे बनें, यहाँ से जाने सारी जानकारी

Bank Manager Kya Hota Hai? और कैसे बनें, यहाँ से जाने सारी जानकारी

Bank Manager Kya Hota Hai?

साथियों, जो लोग Bank में नौकरी करना चाहते हैं मगर उन्हें नहीं पता कि Bank Manager कैसे बनें? या Bank Manager के लिए क्या Qualification ,या लेख उनके लिए ही है। Bank  में नौकरी करना एक बड़ी उपाधि हासिल करने जैसा होता है। Bank Manager की Salary  बहुत अच्छी होती है। इसी वजह से हर व्यक्ति Bank  में नौकरी करने के बारे में जानना चाहता है।

Bank  का मेनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको इस बात पर विचार करना होगा कि आप गवर्नमेंट या प्राइवेट, किस सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं। हालांकि गवर्नमेंट हो या प्राइवेट Bank , दोनों ही सेक्टर में Manager बनने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी होती है। परंतु फिर भी थोड़ा बहुत अंतर इन दोनों सेक्टर की जॉब में देखा जा सकता है।

अगर आप भी जानने के उत्सुक हैं के Bank Manager कैसे बनते हैं?  तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहिये। इसमें हम आपको Bank  के मैनेजर बनने के लिए आवश्यक योग्यता और परीक्षा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं।

12th के बाद Bank Manager के लिए Preparation कैसे करें?

क्या आप भी Bank  में मैनेजर बनने का स्वप्न देख रहे हैं या फिर Bank Manager बनने के लिए कई प्रकार के सवालों से जूझ रहे हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि Bank  में मैनेजर बनने के लिए आपको क्या करना होगा?

दोस्तों इतना तो आप जानते ही होंगे कि Bank  का मेनेजर बनने के लिए आपको आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होगी। आप बिना शैक्षणिक योग्यता के, डायरेक्ट Bank  में मैनेजर बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Bank Manager बनने के लिए Qualification क्या है?

किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में यदि आप भी Bank Manager बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री लेना जरूरी है।

आप अपनी योग्यता के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी या बीटेक आदि क्षेत्र से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। साधारण तौर पर देखा जाए तो कोई भी स्टूडेंट जिसने कॉमर्स, साइंस या कला संकाय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो, वह Bank की परीक्षा देने के योग्य माना जाएगा।

Bank Manager बनने के लिए Exam Pattern क्या है?

आप केवल ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर Bank  में मैनेजर नहीं बन सकते हैं। बल्कि आपको इसके लिए कुछ आवश्यक Exams क्लियर करने होंगे। अपनी ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करने के पश्चात आप Bank  मैनेजर बनने से संबंधित Exam  की जानकारी लेकर तैयारी शुरू कर सकते हैं।

यदि आप इन Exam  में सफलता हासिल कर लेते हैं तो आपको Bank Ka Manager बनने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन आप में से कई ऐसे छात्र होंगे जो Bank  Exam  की जानकारी ही नहीं रखते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कि Bank  मैनेजर बनने के लिए आप कौन से Exam  दे सकते हैं।

Bank PO का Exam?

Bank PO का Exam  पास करने के बाद आप सीधा Bank में Trainee Manager के तौर पर भर्ती हो सकते हैं। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी Bank  में डायरेक्ट मैनेजर की भर्ती नहीं होती है बल्कि उन्हें PO का Exam  पास करना जरूरी होता है। PO का Exam  IBPS द्वारा संचालित किया जाता है।

परंतु IBPS PO Exam क्लियर करने के बाद भी आप SBI Bank Manager के तौर पर काम नहीं कर सकते हैं। बल्कि SBI द्वारा अपने Bank  के लिए अलग से Exam  आयोजित किया जाता है। इन दोनों आईबीपीएस और एसबीआई PO के लिए Exam  प्रक्रिया भी अलग अलग है।

IBPS PO का Syllabus क्या है?

अगर आपने IBPS PO का Exam  पास करने का फैसला कर ही लिया है तो आपको सबसे पहले Exam  के पैटर्न को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। आईबीपीएस PO का Exam  तीन चरण में आयोजित किया जाता है। सबसे पहले आपको प्री Exam  क्लियर करना होगा और उसके बाद मेन Exam  पास करना भी जरूरी है।

यदि आप Mains Exam  पास कर लेते हैं तो आपको आखिरी चरण यानी कि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। IBPS PO की अंतिम सिलेक्शन इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट पर आधारित होती है। इसी list के आधार पर यह तय किया जाता है कि आपको किस Bank  में बतौर Manager नियुक्त किया जाएगा।

IBPS PO Pre Exam Pattern क्या है?

S. No. Section Name Question No.  Marks Duration
1 English Language 30 30 20 Minutes
2 Numerical Ability 35 35 20 Minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 Minutes

IBPS Mains Exam Pattern क्या है?

क्रमांक वैकल्पिक विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा की अवधि (मिनट)
1 रीजनिंग और कंप्यूटर एटीट्यूड 45 60 60
2 जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस 40 40 35
3 इंग्लिश लैंग्वेज 35 40 40
4 डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 35 60 45
टोटल 155 200 180
5 इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग और essay) 2 25 30

SBI PO Exam- SBI के Bank Manager कैसे बनें?

एसबीआई PO Exam  क्लियर करने के बाद आप केवल एसबीआई Bank  में बतौर मैनेजर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। हालांकि IBPS PO Exam  क्लियर करने के बाद आप किसी भी सरकारी Bank  में मैनेजर नियुक्त किए जा सकते हैं। परंतु SBI Bank Manager बनने के लिए लोगों में ज्यादा होड़ लगी रहती है। इसी कारणवश SBI PO Exam अलग से आयोजित किया जाता है।

इसके प्रति लोगों के आकर्षण की वजह ज्यादा सुविधाएं और सैलरी है। एसबीआई PO Exam  देने के लिए लोगों में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बनी रहती हैं। ऐसे में आपको थोड़ा कठिन परिश्रम करने के उपरांत ही एसबीआई PO Exam  में सफलता मिल सकती है और आप SBI Bank में Manager बन सकते हैं।

Bank Manager बनने के लिए क्या करें?

IBPS PO की तरह ही एसबीआई PO की परीक्षा भी तीन चरण में आयोजित की जाती है। इसमें भी आपको पहले प्री Exam , इसके उपरांत मेंस और फिर इंटरव्यू पास करना अनिवार्य होता है। ये सभी Exam  पास करने के बाद ही आप Bank में Manager Post के योग्य हो जाते हैं।

SBI PO Prelims Exam Syllabus क्या है?

Section Syllabus
SBI PO Exam Quantitative Aptitude Syllabus Simplification, Approximation, Profit and Loss, Mixtures and Alligations, Sequence and Series, Work and Time, Permutation and Combination, Probability, Time and Distance, Number Systems, Simple Interest and Compound Interest, Surds and Indices, Mensuration- Cylinder, Cone and Sphere, Percentage, Ratio and Proportion, Data Interpretation.
SBI PO Exam Reasoning Syllabus Alphanumeric Series, Logical Reasoning, Alphabet Test, Ranking and Orders, Directions, Seating arrangement, Data Sufficiency, Syllogism, Coded inequalities, Puzzle, Coding-Decoding, Tabulation, Input-Output, Blood Relations.
SBI PO Exam English Syllabus Tenses Rules, Sentence Completion, Reading comprehension, Fill in the Blanks, Cloze Test, Para Jumbles, Vocabulary, Paragraph Completion, Error Spotting and Multiple Meaning.

SBI PO Mains Exam Syllabus क्या है?

Section Syllabus
Data Analysis and Interpretation Tabular Graph, Line Graph, Bar Graph, Pie Charts, Charts and Tables, Radar Graph Caselet, Missing Case DI, Let it Case DI, Data Sufficiency, Permutation and Combination, Probability.
Reasoning Verbal Reasoning, Syllogism, Circular Seating Arrangement, Linear Seating Arrangement, Scheduling, Double Line-up, Blood Relations, Critical Reasoning, Input-Output, Analytical and Decision Making, Directions and Distances, Ordering, Ranking and Sequencing, Code Inequalities, Coding-Decoding, Course of Action, Data Sufficiency.
General/Economy/Banking Awareness Current Affairs, General Awareness, Financial Awareness, Static Awareness, Banking Awareness, Principles of Insurance, Banking Terminologies and Knowledge.
English Language Reading Comprehension, Grammar, Verbal Ability, Vocabulary, Sentence Improvement, Error Spotting, Cloze Test, Fill in the Blanks, Para-Jumbles, Word Association

Bank Manager Exam की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों! परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन कठिन परिश्रम और लगन के आधार पर ही सफलता का परचम फहराया जा सकता है। Bank की परीक्षा पास करने के लिए भी आपको कई प्रकार से मेहनत करनी होगी।

सबसे पहले तो आप आपके लिए इन परीक्षाओं का पाठ्यक्रम समझना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें ताकि आप Exam  पैटर्न अच्छी तरह से समझ सके।

इस तरह पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हल करने से आपको अपनी कमजोरी और मजबूत विषयों के बारे में भी अच्छी तरह से जानकारी मिल जाएगी। ऐसे में आप कमजोर विषय पर ज्यादा मेहनत करके अच्छी तैयारी कर सकते हैं। परंतु सबसे आवश्यक बात कि कभी भी आपको दो कश्ती में सवार होने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

अगर आप Bank Exam के साथ किसी अन्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं तो आप एक Exam  में भी कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे। वैसे भी Bank  परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में काफी ज्यादा अंतर पाया जाता है।

अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा और कठिन परिश्रम करने की हिम्मत है तो यह जरूरी नहीं कि आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाकर ही Bank  परीक्षा की तैयारी करें। बल्कि वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल तरीके से किया जा रहा है।

ऐसे में आप Bank  परीक्षा की तैयारी के लिए भी यूट्यूब या फिर किसी अन्य वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट पर बेस्ट Bank  Exam  बुक्स ढूंढ कर भी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।

देखिए दोस्तों! किसी भी चीज को रातों-रात हासिल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आपको भी Bank  परीक्षा की तैयारी में जुट जाने के बाद हार नहीं माननी है। बल्कि दिन रात मेहनत करने के उपरांत आप अवश्य ही Bank  परीक्षा पास करने के बाद Bank में Manager बन सकेंगे।

कई बैंकों में परीक्षा पास करने के उपरांत पहले Assistant Bank Manager के तौर पर नियुक्त किया जाता है। परंतु आपकी योग्यता के आधार पर कुछ समय पश्चात मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिल जाती है।

Bank Manager की Salary कितनी होती है?

किसी भी नौकरी की इच्छा रखने वाला व्यक्ति सबसे पहले उस नौकरी में मिलने वाली तनख्वाह के बारे में ही जाना चाहता है। अगर उस नौकरी में आपको अच्छी तनख्वाह मिलने के चांस होंगे तो यकीनन आप थोड़ी ज्यादा मेहनत भी करेंगे।

Bank  में काम करने वाले Manager की सैलरी शुरुआत से ही कम से कम ₹50,000 मिलती है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार की सुविधाएं Bank  द्वारा अपने कर्मचारियों को प्रदान की जाती है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!