हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

MA Kya Hai? और कैसे करें, यहाँ से जाने सारी जानकारी

MA Kya Hai? और कैसे करें, यहाँ से जाने सारी जानकारी

MA Kya Hai?

हिंदी भारत की सबसे लोकप्रिय बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और अपनी आबादी के लिहाज से दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। MA इतना ब्रॉड Course  होने के कारण आपको इस डिग्री की मौजूदगी देश के कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में मिलेगी जहाँ से आप इस डिग्री को अपनी सहूलियत और पसंद अनुसार कर सकतें हैं। ज़्यादातर मास्टर डिग्रीयों की तरह ये डिग्री भी दो साल तक चलने वाली डिग्री है। MA  के Course  से संबंधित, जॉब तथा करियर से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट  में दी गई है।

MA क्या है ? overview 

Course का नाम  पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A)
योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40%
समयांतराल 2 वर्ष
फीस INR 8,000-INR 25,000
शीर्ष कॉलेज -मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
-लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली
-हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
नौकरियां -व्याख्याता / सहायक प्रोफेसर
-शोधकर्ता
-हिंदी अनुवादक
-पत्रकार
MA   के बाद पाठ्यक्रम B.Ed, PhD, MBA, M.phil

MA क्या है ?

MA का पूरा नाम Master Of Arts होता है। ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। इसके अंदर मानविकी, भूगोल, नृविज्ञान समाजिक विज्ञान, संचार, और भाषा विज्ञान, इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है। आम तौर पर BA यानी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा और डिग्री के लिए MA को चुनते हैं। विषयों की अगर बात करें तो BA और MA दोनों ही आर्ट फील्ड से जुड़ी डिग्री होने के कारण इनके सब्जेक्ट्स में ज़्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता जिससे ग्यारहवीं में ही आर्ट्स से पढ़ने वाले छात्र को दिक्कत नहीं आती। हालांकि आपके चुने गए Course  का आपके Syllabus  में आने वाले सब्जेक्ट्स पर अंतर पड़ता है। इस Course  में आपको थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल और रिसर्च से जुड़े कार्यों का समावेश भी मिल सकता है।

MA Hindi क्या है ?

MA का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन Course  होता है जो 2 वर्ष का होता है। यह Course  BA के बाद किया जाता है। MA Hindi मूल रूप से MA में मिलने वाली सभी स्पेशलाइज़ेशन में से एक है जिसमें बाकी विषयों से समावेश के साथ हिंदी को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। यह Course  हिंदी भाषा के प्रेमियों, जिनका लक्ष्य मूल रूप से हिंदी भाषा है उनके लिए है। MA Hindi करने के बाद कई अच्छी जॉब है जो आपको मिल सकती हैं। MA हिंदी में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जिनमें भूगोल, नृविज्ञान समाजिक विज्ञान, संचार, और भाषा विज्ञान आदि शामिल हैं। क्योंकि इसमें थ्योरी सब्जेक्ट ज्यादा होते हैं।

M.A हिन्दी कैसे करें?

दोस्तों हमने आप सभी के सुविधा के लिए M.A हिन्दी से करने के step by step प्रोसेस बताई है जिसको फॉलो करने के बाद आप आसानी से M.A हिन्दी से करना आसान हो जाएगा ।

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के बाद अपनी मास्टर्स के लिए तैयारी करें।
  • हिंदी पर फोकस्ड यह डिग्री आपकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ के आधार पर ही आपको सफलता दिला सकती है।
  • पोस्ट   में दिए गए आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें और MA Hindi कराने वाले सभी कॉलेज के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।
  • अपने आवेदन पत्र की हर चीज़ को ध्यान से फिल करें और एंट्रेंस एग्ज़ाम में अधिक से अधिक अंक लाने का प्रयास करें।
  • अपने कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले विषय और फीस को परखें और उसी अनुसार निर्णय लें

 M.A करने के लिए  Syllabus क्या है?

MA Hindi करने के लिए प्राथमिक आवश्यकता भाषा में उच्च स्तर की प्रवीणता है। MA Hindi में कई विषय शामिल हैं। Syllabus  विभिन्न कॉलेज में थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन कुछ मुख्य विषय हैं जो हिंदी में सभी कोर्सिज़ के लिए सामान्य हैं।

प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास (Ancient, Medieval and Modern History) भारतीय साहित्य में समकालीन प्रवचन (Contemporary
Discourses in Indian Literature)
मीडिया अध्ययन और पत्रकारिता (Media Studies and Journalism)
भारतीय भाषा और साहित्य का
इतिहास (History of Indian Language and Literature)
उपन्यास, लघु कथाएँ, नाटक और कविता (Novels, Short Stories, Drama and Poetry) तुलनात्मक अध्ययन (Comparative Studies)
अनुवाद का सिद्धांत और अभ्यास (Translation Theory and Practice) लेखकों का वैकल्पिक अध्ययन (Optional Studies of Writers) परियोजना कार्य / शोध प्रबंध (Project Work/Dissertation)

MA Course  के विषय क्या है?

MA Course  में आने वाले विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • History
  • Geography
  • Political Science
  • Hindi
  • English
  • Social Work
  • Interior Design
  • Culture And Media
  • Public Administration
  • Gender Studies

MA Hindi के लिए Top Colleges

MA Hindi करने के इच्छुक छात्रों को अक्सर कॉलेज चयन करने में परेशानी होती है। यदि आप भी पोस्ट ग्रेजुएट Course  के लिए टॉप कॉलेज चुनना चाहते हैं, इसके लिए NIRF इंडिया रैंकिंग के साथ टॉप कॉलेज की सूची नीचे दी गई है-

NIRF इंडिया रैंकिंग कॉलेज कॉलेज सालाना फीस
(INR)
1 मिरांडा हाउस, नई दिल्ली 14,530
2 लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली 17,976
3 हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली 16,590
4 स्टीफन कॉलेज 10,299
9 हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली 13,309
13 आत्म राम सनातन धर्म कॉलेज 11,771
14 श्री वेंकटेश्वर कॉलेज 24,067
43 इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन 21,000
रामजस कॉलेज, नई दिल्ली 14,284

MA Hindi के लिए Eligibility Creteria क्या है?

MA Hindi में यदि आप डिग्री लेना चाहते हैं तो योग्यता जानना आवश्यक है। MA Hindi के लिए कुछ योग्यताएं नीचे दी गई है-

  • उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन में न्यूनतम 40% के साथ हिंदी में BA (hons) पूरा किया हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो अनिवार्य हिंदी के पेपर के साथ किसी भी Course  में ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
  • MA Hindi के लिए उच्च डिग्री और हिंदी भाषा दक्षता वाले उम्मीदवार पात्र हैं।

M.A Hindi करने के लिए Apply Process?

MA Hindi में Admission  के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है। यह एप्लीकेशन प्रोसेस आपको आपके मन चाहे कॉलेज में Admission  दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है

  • कौनसे कॉलेजेस आपका चुना Course  MA Hindi उपलब्ध करातें है पता लगाएं।
  • ध्यान से Course  और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़ें।
  • MA Hindi के लिए देने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का पता लगाएं और आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एग्ज़ाम चुनें।
  • MA Hindi प्रोग्राम के लिए एनरोल कर रहे कैंडिडेट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है क्योंकि मास्टर डिग्री देने वाली ज़्यादातर यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट्स एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के हिसाब से ही Admission  लेते है।
  • कई यूनिवर्सिटीस आपके एंट्रेंस एग्ज़ाम Result  अनुसार डायरेक्ट Admission  भी देतीं हैं जबकि कुछ उसके  बाद भी एडिशनल चीज़ों के मुताबिक़ सेलेक्शन करतीं हैं जिसमें ज़्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होतें हैं।
  • रिजल्ट आने के बाद,काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करें और प्रोसेस फॉलो करें।
  • अपने चुनें गए कॉलेज और Course  को काउंसिलिंग में सेलेक्ट करें।
  • रजिस्टर करें और दस्तावेज़ जमा कराएं।

M.A हिन्दी के लिए Important Documents?

MA Hindi के लिए आवेदन प्रक्रिया जानने के साथ साथ उससे जुड़े Course  में अप्लाई करने के लिए छात्र को नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की Marksheet
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की Marksheet
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट।
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है।
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो।

राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा

कई भारतीय विश्वविद्यालय हैं, जो हिंदी और अन्य कोर्सिज़ में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा संचालित करते हैं। पोस्टग्रेजुएट Course  में प्रवेश या तो डायरेक्ट Admission  या एंट्रेंस एग्ज़ाम के माध्यम से होते हैं। योग्यता-आधारित प्रवेश आपके द्वारा प्राप्त किए गए कॉलेज और प्राप्त अंकों पर निर्भर करता है। आइए देखें सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा जो आपको हिंदी में मास्टर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज दिलाती हैं:

  • TISSNET 
  • IPU CET
  • PU CET 
  • CUCET 
  • AUCET 
  • ITM NEST
  • JNUEE  
  • CPGET (OUCET)

MA Hindi के बाद Scope क्या है?

MA Hindi Course  करने के बाद करियर स्कोप की सूची नीचे दी गई है-

  • लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर
  • रिसर्चर
  • हिंदी ट्रांसलेटर
  • जर्नलिस्ट
  • एडिटर
  • लैंग्वेज स्पेशलिस्ट
  • स्टोरी राइटर
  • ऑथर
  • लिरिसिस्ट
  • कंटेंट राइटर
  • न्यूज़रीडर / न्यूज़पेपर
  • गवर्नमेंट अफसर
  • टीचर
  • इंटरप्रेटर
  • स्पीच राइटर
  • वॉइस असिस्टेंट

MA Hindi के बाद किस फील्ड में मिलेंगी Job

MA Hindi के बाद निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं :-

  • Teacher And Lecturer
  • News And Media
  • Education Institute
  • Industrial House
  • Tourism Industry
  • Business Houses
  • Social Workers
  • Business Consultant
  • लॉबिस्ट / ऑर्गनाइज़र
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • लेबर मैनेजमेंट रिलेशन्स स्पेशलिस्ट

MA Hindi करने के लिए महत्वपूर्ण Books 

MA Hindi को बेहतर तरीके से जानने हेतु आप निम्नलिखित किताबों की सहायता ले सकते हैं :-

  • आधुनिक हिंदी काव्य और कावु -रामचंद्र तिवारी
  • गद साहित्य -राधा मोहन गडनायक
  • काव्य शास्त्र ईश्वर साहित्य लोचन -डॉ। गंगा सहाय प्रेमि
  • हिंदी साहित्य का इतिहस -रामचंद्र शुक्ल
  • IGNOU MA Hindi – चक्रधार पब्लिकेशन

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!