हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Nurse Kaise Bane? यहाँ से जाने सारी जानकारी

Nurse Kaise Bane? यहाँ से जाने सारी जानकारी

Nurse Kaise Bane?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Nurse कैसे  बने ? के बारें में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है यदि आप एक नर्स (Nurse) बनाना चाहिती है। तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े. आपको सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से बताई गई है

नर्स का पद बहुत ही सम्मानजनक पद होता है, डॉक्टर और शिक्षक की तरह Nursing एक ऐसा पेशा है, जिनकी सेवाओं को पैसे से नहीं तौला जा सकता है, एक मरीज का इलाज डॉक्टर करता है, लेकिन उस मरीज की देखभाल नर्स करती है, तथा उन्हें समय के अनुसार दवाएं देती है, वर्तमान समय में Nursing एक करियर का शानदार विकल्प है, आप भी Nursing क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते है.

नर्स कैसे बनें?

Nursing के क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट बहुत से प्रकार के कोर्स होते हैं, छात्र अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करते है, Nursing से सम्बंधित कुछ कोर्स इस प्रकार है –

  • (B.SC Nursing )
  • (General Nursing and Midwifery)
  • (Auxiliary Nurse Midwife/ health Worker )

B.SC Nursing क्या होता है?

B.SC Nursing करनें के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा भौतिकी रसायन व बायोलॉजी विषय के साथ कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए, इस कोर्स की सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रूपये और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है.

Job की संभावनाएं

Nursing कोर्स करनें के बाद आपको अस्पतालों में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया जाता है, दो या तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त करनें के बाद आप वार्ड सिस्टर का पद प्राप्त हो जाता है, Nursing करनें के बाद आपको सरकारी और निजी अस्पतालों में Job मिल सकती हैं, इसके अतिरिक्त आप कम्युनिटी हेल्थ नर्सेस, स्पेशल क्लिनिक व केयर सेंटर, स्कूल हेल्थ नर्सेस, इंडस्ट्रीयल नर्स और आर्म्ड फोर्सेस, ड्रग कंपनी और काउंसलिंग सेंटर में भी Job कर सकते हैं, साथ ही आप Nursing कॉलेजों में टीचर भी बन सकते हैं. B.SC Nursing करनें के बाद अपनी रूचि के अनुसार, सेना में नर्स बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं.

B.SC Nursing का Syllabus

First Year Second Year Third Year Fourth Year
एनाटॉमी नागरिक शास्त्र दाई का काम और प्रसूति Nursing दाई का काम और प्रसूति Nursing
फिजियोलॉजी औषध लाइब्रेरी कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing- II
पोषण पैथोलॉजी और जेनेटिक्स सह पाठ्यक्रम गतिविधियां Nursing रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
जीव रसायन लाइब्रेरी कार्य मेडिकल सर्जिकल Nursing Nursing सर्विसेज और शिक्षा का प्रबंधन
हिंदी या क्षेत्रीय भाषा सह पाठ्यक्रम गतिविधियां बाल स्वास्थ्य Nursing लाइब्रेरी कार्य
लाइब्रेरी कार्य मेडिकल सर्जिकल Nursing मानसिक स्वास्थ्य Nursing सह पाठ्यक्रम गतिविधियां
सह पाठ्यक्रम गतिविधि सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing दाई का काम और प्रसूति Nursing
Nursing फाउंडेशन संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान नागरिक शास्त्र
कीटाणु-विज्ञान औषध
कंप्यूटर का परिचय पैथोलॉजी और जेनेटिक्स

GNM क्या होता है?

जीएनएम का फुल फॉर्म general Nursing and midwifery होता है, इस कोर्स को छात्र और छात्राए दोनों कर सकते है, इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को पीसीबी से 12वीं पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है. इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष होती है, पाठ्यक्रम पूरा होनें के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. कोर्स करनें के बाद आप सरकारी Job के लिए आवेदन कर सकते हैं, और प्राइवेट हॉस्पिटल या सरकारी संस्थान में संविदा पर Job कर सकते है. इस कोर्स की सरकारी कॉलेज की फीस लगभग 30000 रूपये और प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग एक लाख होती है.

GNM का syllabus

First year Second year Third year
जैविक विज्ञान मेडिकल सर्जिकल Nursing I मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी Nursing
शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान मेडिकल सर्जिकल Nursing सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing- II
कीटाणु-विज्ञान औषध बाल चिकित्सा Nursing
व्यावहारिक विज्ञान मेडिकल सर्जिकल Nursing II इंटर्नशिप अवधि
मनोविज्ञान संचारी रोग Nursing शैक्षिक तरीके और मीडिया
नागरिक सास्त्र आर्थोपेडिक Nursing अनुसंधान के लिए परिचय
Nursing की बुनियादी बातें कान, नाक और गला व्यावसायिक रुझान और समायोजन
प्राथमिक चिकित्सा कैंसर विज्ञान / त्वचा प्रशासन और वार्ड प्रबंधन
व्यक्तिगत स्वच्छता ऑप्थाल्मिक Nursing स्वास्थ्य अर्थशास्त्र
सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग Nursing मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजी Nursing
पर्यावरण स्वच्छता मेडिकल सर्जिकल Nursing I सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing- II

ANM क्या होता है?

ए.एन.एम की फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwife होता है, इस डिप्लोमा कोर्स में छात्र को इलाज के दौरान उपयोग होनें वाले उपकरणों के रखरखाव और उनको उपयोग करने के बारें में बताया जाता है, ए .एन.एम कोर्स को सिर्फ लड़किया ही आवेदन कर सकती है, इस पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष होती है.

इस पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 17 से 35 वर्ष की मध्य होनी चाहिये. इसमें आवेदक को संबंधित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होता है. इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद एक निजी या राज्य चलाये जानें वाले स्वास्थ्य देखभाल केंद्र या अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल के सहायक के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं, इस पाठ्यक्रम की सरकारी कालेज में फीस लगभग 3-4 हजार और निजी कालेज में लगभग 10 हजार रुपये होती है.

ANM का syllabus

सामुदायिक स्वास्थ्य Nursing प्राथमिक चिकित्सा
पोषण प्राथमिक चिकित्सा देखभाल
पर्यावरण स्वच्छता संचारी रोग
स्वच्छता सामुदायिक स्वास्थ्य समस्याओ
संक्रमण और टीकाकरण बाल स्वास्थ्य देखभाल
दाई का काम, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन मानसिक स्वास्थ्य

Nurse की salary कितनी होती है?

एक नर्ष को शुरू में 7 हजार से लेकर 15 हजार रूपये टाक की सैलरी दी जाती है. मिड-लेवल पदों पर नर्स को 18 से 37 हज़ार रूपये तथा अधिक अनुभवी नर्सों को 48 से 72 हज़ार रूपये मासिक वेतन के रूप में मिलते हैं.

Nursing के लिए तैयारी कैसे करें?

Nursing के क्षेत्र में कई प्रकार के कोर्स होते हैं, इसमें डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट एवं सर्टिफिकेट आदि, इन सभी का पाठ्यक्रम, तथा कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है, Nursing में करियर बनानें के लिए कोर्स के अनुसार तैयारी करनी होती है, जैसे जीएनएम कोर्स की अवधि तीन वर्ष है, और तीनो वर्षो के पाठ्यक्रम अलग-अलग है, इसकी तैयारी इसके पाठ्यक्रम के अनुसार करनी होती है.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको  नर्स कैसे बने ? इसके बारें मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ मदद जरूर मिली होगी।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!