हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

S.D.O Officer Kya Hota Hai? और कैसे बनते हैं?  यहाँ से जाने सारी जानकारी 

S.D.O Officer Kya Hota Hai? और कैसे बनते हैं?  यहाँ से जाने सारी जानकारी 

S.D.O Officer Kya Hota Hai?

दोस्तों, S.D.O शब्द सभी नें अपने दैनिक जीवन में कभी न कभी ज़रूर सुना होगा, मगर S.D.O Officer कैसे बनें? शायद ये जानकारी सभी को नहीं होगी। आज के इस Article  में हम आपको S.D.O ऑफिसर से जुड़ी सारी जानकारी देंगे जैसे S.D.O क्या होता है, S.D.O कैसे बनें।

 

इस Article  में हम Departmental S.D.O क्या है, उसकी नियुक्ति, उसके काम और उसकी सैलरी के बारे में भी बताएँगे। इसलिए हमारे साथ बने रहिये और एस डी ओ ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कीजिये।

 S.D.O का Full Form क्या होता है?+

दोस्तों, जब कभी भी आप किसी सरकारी विभाग में जाते होंगे तो तो वहाँ एस डी ओ ऑफिसर का कमरा जरूर देखा होगा। दरवाजे के बाहर Name Plate में S.D.O लिखा हुआ देखकर आपके मन मे जरूर आता होगा कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है और S.D.O कैसे बनते हैं?

आपको बता दें कि S.D.O Officer को अंग्रेजी में Sub Divisional Officer कहते हैं। हिन्दी राज्यों मे इसे उप विभागीय अधिकारी भी कहा जाता है। नाम से ही स्पष्ट है कि किसी भी विभाग का जो सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसके नीचे काम करने वाले Important अधिकारी को उप – अधिकारी कहते हैं।

S.D.O ऑफिसर क्या होता है, और उनके कार्य क्या हैं?

S.D.O Post एक सरकारी पद है जिसे राज्य सरकार द्वारा भरा जाता है। इसलिए एस डी ओ ऑफिसर, राज्य सरकारों के प्रमुख विभागों का Officer होता है। एस डी ओ की नियुक्ति किसी भी तरह के Department में हो सकती है। जैसे

  • उसे PWD का Officer बनाया जा सकता है।
  • Irrigation Department (सिंचाई विभाग) का अधिकारी बनाया जा सकता है।
  • Electricity Department (बिजली विभाग) मे काम करना पड़ सकता है।
  • Telephone Department (टेलीफोन विभाग जैसे BSNL) में नियुक्ति हो सकती है।

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे विभाग हैं जहां एस डी ओ को नियुक्त किया जाता है।

राज्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए उसे कई जिलों मे बांटा जाता है। इन जिलों को फिर से कई छोटे छोटे ब्लॉक या ईकाईयों में बाँट दिया जाता है। एक S.D.O Officer, इन्ही ब्लॉक का अधिकारी होता है। इसलिए अगर आप एस डी ओ बनने की सोच रहे हैं तो जान लीजिये कि आपकी पोस्टिंग राज्य के किसी भी जिले में हो सकती है। In-charge of Sub-Division यानी कि एस डी ओ ऑफिसर को उसके डिवीज़न से जुड़े Development Work की देखरेख और निगरानी करनी होती है। इन कार्यों की रिपोर्ट समय समय पर उसे District Collector को जमा करनी पड़ती है।

जो भी व्यक्ति उपरोक्त विभागों में Executive Engineer, Assistant Executive Engineer या Assistant Engineer हैं, उन्हे विभागीय नियमों को ध्यान में रखते हुए Sub Divisional Officer बना दिया जाता है।

S.D.O Officer Kaise बनें?

S.D.O Officer बनने के लिए आपको Sate Public Service Commission की परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन होना चाहिए और आपकी उम्र २१ – ३० साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में छूट प्राप्त है।

अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं तो आप S.D.O बनने के लिए योग्य हैं।

S.D.O बनने के लिए Exam?

दोस्तों, एक बात जरूर ध्यान में रखें कि आप जिस विभाग में S.D.Oबनना चाहते हैं आपका ग्रेजुएशन भी उसे हिसाब से होना चाहिए। जैसे अगर आप बनना चाहते हैं S.D.OOfficer in Electrical Department, तो इसके लिए आपको Electrical Engineering विषय से ग्रेजुएशन करना होगा।

S.D.O की Article  के लिए राज्य सरकारें, State Public Service Commission द्वारा Entrance Exam आयोजित कराती हैं। इस परीक्षा मे पास होने के बाद ही आप S.D.Oबन सकते हैं।

ये परीक्षा (S.D.O Exam) तीन चरणों में आयोजित की जाती है और प्रत्येक चरण पास करने के बाद ही आप अगले चरण की परीक्षा दे सकते हैं। एस डी ओ ऑफिसर बनने के लिए आपको परीक्षा के तीनों चरण पास करने होते हैं।

  • Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

प्रारम्भिक परीक्षा Objective Type की होती है और इसमें General Knowledge, Reasoning, Aptitude आदि के सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा पूरे 200 नंबर की होती है और इसमें एक तिहाई (1/3rd) Negative Marking का भी प्रावधान रहता है।

प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) में Multiple Choice Questions पूछे जाते हैं इसलिए स्टूडेंट्स को बहुत अच्छे से पढ़ाई करके इस परीक्षा को देना चाहिए। जो सवाल आपको आते हों केवल वही करें, अन्यथा गलती करने की वजह से आप प्ररम्भिक परीक्षा पास करने से वंचित रह जाएंगे।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में 1 Optional Subject और 4 general Studies के प्रश्न पत्र होते हैं। आप इन Subjects and Syllabus के बारे में State Public Service Commission का विज्ञापन पढ़ सकते हैं और जिसमें Comfortable हों, उस वैकल्पिक विषय को चुन कर परीक्षा दे सकते हैं। ध्यान रखें मुख्य परीक्षा लिखित रूप में देनी होती है, इसलिए आपको प्रश्नों के लंबे और अच्छे जवाब लिखना आना चाहिए।

Interview यानी कि साक्षात्कार इस परीक्षा का अंतिम चरण होता है। आप जैसे ही Mains Exam पास करते हैं, आपके पास Interview देने के लिए Call Letter आ जाता है।

चूंकि साक्षात्कार इस परीक्षा का अंतिम चरण है और आप मेहनत करके इस लेवल पर पहुंचे हैं इसलिए आपको Interview की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए ताकि आप ये लेवल भी सफलतापूर्वक पार कर सकें।

साक्षात्कार में आपके ग्रेजुएशन के विषय और अन्य सामाजिक और ज्वलंत विषयों पर सवाल पूछे जाते हैं। इसके अलावा Interview Panel आपकी व्यक्तिगत Hobbies, Interest आदि के बारे मे भी जानना चाहता है।

इसलिए Interview को बिल्कुल भी हल्के में न लें और अच्छे तरीके से Prepare करें। Interview Clear करने के बाद आप S.D.O Officer  बन जाएंगे।

S.D.O Officer की Salary कितनी होती है?

जैसा कि आपने जाना, राज्य सरकार परीक्षा ले कर अपने अपने राज्यों में एस डी ओ ऑफिसर की नियुक्ति करती है। इसलिए अगर हम Salary of S.D.O की बात करें तो वह राज्यों के अनुसार अलग अलग हो सकती है।

वर्तमान वेतनमान के अनुसार और महंगाई भत्तों के साथ अन्य सुविधाओं को मिलाकर S.D.O Officer की शुरुआती सैलरी करीब करीब 51,300/- रुपये प्रति माह बन जाती है। अनुभव होने के बाद और प्रोन्नति पाने के बाद सैलरी बढ़ती जाती है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!