हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Arts Se 12th Karke Kya Kare? यहाँ से जाने बेस्ट Job Option और सारी जानकारी 

Arts Se 12th Karke Kya Kare? यहाँ से जाने बेस्ट Job Option और सारी जानकारी 

Arts Se 12th Karke Kya Kare?

जब आप 12th  पास करते हैं तो सबसे बड़ा Confusion ये होता है कि अब आगे क्या करना है। आप 12th arts के बाद जो करते है उसी से आपका भविष्य तय होता है।

 इस Post के माध्यम से आपको इस समस्या का हल मिल जाएगा। आज के Post में आप जानेंगे Arts से 12th  पास करने के बाद क्या करें?

Arts से 12th  करने के बाद किस फील्ड में Graduation कर सकते हैं, Diploma Course, Arts से 12th  करने के बाद कौन सी Job कर सकते हैं और Arts से 12th  करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिलेगी। इसलिए इस Post को अंत तक पढ़िए।

एक आम धारणा है कि Arts वही लोग पढ़ते हैं जो कमजोर होते हैं और इसमें कोई खास भविष्य नहीं है।

हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह गलत बात है और शायद Arts ही एक ऐसी स्ट्रीम है जिसमें इतने ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन और Carrier ऑप्शन मिलते हैं।

ऐसी ही बेहतर जानकारी आपको इस Post Arts से 12th  के बाद क्या करें (12th Arts ke bad kya kare ) में दी जा रही है।

यानि आपको Arts के स्टडी ऑप्शन और Carrier ऑप्शन दोनों ही इस एक Post में मिल जाएंगे।

Arts से 12th  पास करने के बाद क्या करें?

Arts से 12वीं पास करने के बाद आपके पास तीन रास्ते होते हैं।

  • आगे पढ़ाई जारी रखें
  • Competitive Examकी तैयारी करें
  • उपरोक्त दोनों

आप क्या करना चाहते हैं इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपना इंट्रेस्ट और पारिवारिक जरूरतें समझ लें।

हमारा सुझाव है कि आप कम से कम Graduation तक की पढ़ाई पूरी कर लें। ताकि आपके पास एक डिग्री आ जाए। क्योंकि अधिकतर नौकरियों में मिनिमम क्वालीफिकेशन Graduation होती है।

इसके अलावा अगर आप मेहनती हैं तो पढ़ाई के साथ Exam की तैयारी भी कर सकते हैं। आने वाले सेक्शन में हम आपको 12th  के बाद कुछ स्टडी ऑप्शन और Competitive Exam की जानकारी दे रहे हैं तो हमारे साथ बने रहिए।

12th Arts के बाद क्या करें

Arts से 12th  करने के बाद किस फील्ड में Graduation कर सकते हैं?

दोस्तों अब जानते हैं कि Arts से 12वीं करने के बाद Graduation के कौन-कौन से ऑप्शन होते हैं।

12वीं Arts के बाद  B.A करें।

आपने जिन विषयों के साथ 12वीं की है, उन्हीं को Continue कर सकते हैं।

आप अपनी रुचि या फ्यूचर टार्गेट को ध्यान में रखकर Subjects कांबिनेशन बदल भी सकते हैं। लेकिन आपको Arts स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले विषय ही मिलेंगे।

आप सिम्पल B.A भी कर सकते हैं और B.A ऑनर्स भी कर सकते हैं।

L.L.B करें 12वीं Arts के बाद

यह भी एक पॉप्युलर ऑप्शन है। आप एक इंटीग्रेटेड B.AL.L.B कोर्स कर सकते हैं जिसमें 5 साल लगते हैं।

Management में Graduation करें 

दोस्तों Management की स्टडी किए हुए उम्मीदवारों की बहुत डिमांड है। आप होटल Management, बिजनेस Management, इवेंट Management, रीटेल Management जैसा कोई विकल्प चुन सकते हैं।

Arts से 12वीं के बाद Designing में बनाएं Carrier

अगर आपमें क्रिएटिविटी है तो Designing की फील्ड आपके लिए अच्छी है। आप फैशन Designing, ग्राफिक्स Designing, इंटीरियर Designing जैसे कोर्स कर सकते हैं।

Arts से 12th  के बाद Diploma Course

दोस्तों Diploma में भी अनलिमिटेड चॉइस हैं। आप ज्वेलरी Designing, फर्नीचर Designing, शू Designing और फेब्रिक Designing जैसे Diploma Course कर सकते हैं।

Designing के अलावा आप आईटीआई के बहुत से कोर्स कर सकते हैं जैसे मेकैनिक, ऑफिस असिस्टेंट, कंप्यूटर Diploma, इलेक्ट्रीशियन। आप ट्रेवल एंड टूरिज्म की पढ़ाई कर सकते हैं।

Teachers Training का Diploma भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको कौन से Carrier ऑप्शन मिलते हैं हम आगे बताएंगे।

Arts से 12th  करके कौन से Competitive Exam दे सकते हैं?

दोस्तों आप एसएससी CHSL, बैंक क्लर्क, कांस्टेबल, रेलवे में ग्रुप सी और डी के Exam दे सकते हैं। इनके सारे चरण पास करने के बाद आप Job कर सकते हैं।

इसके अलावा आप N.D.A और CLAT जैसे Exam देकर आगे एक अच्छा Carrier बना सकते हैं।

इसके अलावा U.P.S.C सिविल सर्विस Exam भी बहुत अच्छा विकल्प है। इसे आप स्नातक के बाद दे सकते हैं। आपको इनसे काफी मदद मिलेगी। आप बैंक पीओ का Exam भी दे सकते हैं।

Arts से 12th  करने के बाद कौन सी Job कर सकते हैं

अब तक आप यह समझ चुके हैं कि Arts से 12th  करने के बाद अगर आप आगे कौन सी पढ़ाई कौन से Competitive Exam की तैयारी कर सकते हैं।

12 Arts के बाद Job Option

  • B.A करके आप आगे B.Ed कर सकते हैं और Teaching Job कर सकते हैं।
  • यदि आप L.L.B करते हैं तो आप एक वकील के तौर पर प्रेक्टिस कर सकते हैं। आप जज बनने का Exam दे सकते हैं।
  • वकीलों की डिमांड पीएसयू, कार्पोरेट सेक्टर और N.G.O में भी होती है।
  • यदि आपने Management स्टडी की तो आपके कंपनियों में मैनेजर जैसी बड़ी पोस्ट पर जाने के चांस रहते हैं।
  • यह आपकी स्किल, वर्क एक्सपीरियंस और जिस यूनिवर्सिटी की डिग्री आपके पास है उसकी वेटेज पर डिपेंड करता है।
  • आप एक जर्नलिस्ट बनकर काम कर सकते हैं।
  • आपने ऊपर Diploma Course भी के बारे में भी पढ़ा है। इनको करने के बाद आप एक फ्रीलांसर के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • आप Private Sector भी Join कर सकते हैं।

12th Arts के बाद सरकारी नौकरी?

दोस्तों सरकारी विभागों में समय-समय पर Non Technical पदों के लिए भर्ती निकलती है। यदि आप उसकी न्यूनतम योग्यता पूरी करते हैं तो आप जरूर आवेदन कर सकते हैं।

12 Arts के बाद सरकारी नौकरी

  • Clerk की Job
  • विभागों के Call Centre में Job
  • Police Constable
  • Railway Constable
  • Stenographer
  • Group-C And Group- D के बहुत से पद

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!