Private Job Kaise Paayen? अब Private Job खोजना हुआ आसान, यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी
Private Job Kaise Paayen ?
अगर कोई भी Private Job की तलाश में है तो उन्हें हमारा यह Post जरुर पढ़ना चाहिए. आज के समय में बिना Job या नौकरी के गुजारा होना मुश्किल है अगर आपके पास Job नहीं है तो आप अपनी जरुरत और सपने कभी पुरे नहीं कर पाओगे. इसलिए हम सभी को Job की जरुरत होती है ताकि हम अपने खर्चे निकाल सके. Job ढूँढना भी उतना आसान नहीं होता जितना हम समझते है इसलिए आज हम यह Post लिख रहे है जिसमे आपको जानने को मिलेगा Private Job कैसे पाएँ ,इसकी पूरी जानकारी आज हम इस पोस्ट मे बताएंगे
दोस्तों सबसे पहले हमें आजकल इंडिया के हालात के बारे में जान लेना चाहिए किस फील्ड में ज्यादा Job है और किस में नहीं. Job ढूंढने से पहले आपके अंदर कोई बढ़िया स्किल होनी चाहिए बिना स्किल आपको Job मिलना बहुत मुश्किल है. स्किल से मेरा मतलब आपके पास डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, मोबाइल Application डेवलपमेंट, डाटा एंट्री, कंप्यूटर बेसिक आदि है. अगर आपके पास इनमे कोई भी स्किल है तो आपको आसानी से Job मिल जाएगी
स्किल होना भी काफी नहीं होता क्यूंकि आपके जैसे दुसरे लोग भी है जो Job की तलाश में है इसलिए Job ढूँढना भी आसान नहीं होता. Job ढूंढने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है इसके अलावा आपको Interview के लिए भी तैयार होना पड़ता है. Job ढूंढने के लिए मैं आज आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूँ. आप इस Post में दिए तरीके से घर बैठे ही Job की तलाश कर सकते है. तो दोस्तों बिना समय बर्बाद किये चलिए जानते है Private Job कैसे ढूंढे? Job कैसे पाए पूरी जानकारी
Job Website पर सर्च करे
जैसा की आप सभी जानते हो आजकल सबकुछ ऑनलाइन संभव है. हम ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन एग्जाम, शादी के लिए लड़का या लड़की ढूँढना आदि कुछ भी कर सकते है. इसी तरह इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Website है जहाँ पर आप Job ढूंढ सकते हो. उदहारण के लिए Naukri, Indeed, Quikr, Glassdoor कुछ ऐसे प्रचलित Website है जहाँ पर नौकरी की तलाश की जा सकती है. यह Website खुद किसी को नौकरी नहीं देते बस यह एक Job Platform है जिस पर कोई भी Company Job Vacancy डाल सकते है. इसी तरह अगर किसी को Job की तलाश है तो वह खुद इसमें दिलचस्पी दिखायेगा और Vacancy के लिए Apply कर सकता है. अब चलिए मैं आपको बताता हूँ Naukri Website पर Job कैसे ढूंढे Step बाय Step पूरी जानकारी.
1) अगर आप Laptop या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो Naukri Website पर जाये. अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है तो प्ले स्टोर से Naukri मोबाइल Application Install करे.
2) हमारे Website पर लगभग 90% विजिटर मोबाइल से आते है इसलिए हम मोबाइल से ही Job की तलाश करना सीखेंगे.
3) Naukri Application Install करने के बाद इसे खोले और Register बटन पर Click करे

4) अब आपको Naukri Platform को इस्तेमाल करने के लिए Account बनाना है. इसके लिए आप से आपका नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. अगर आपके पास फेसबुक या जीमेल Account है उसकी मदद से भी आप Account बना सकते हो.
5) अब आप से पूछा जायेगा की आप Fresher हो या आपके पास काम का Experience है
6) अब आगे आप से Education और स्किल के बारे में पूछा जायेगा. इसमें आप कितने पढ़े लिखे है और अपने स्किल के बारे में बताना है.
7) अगले Step में Work preferences पूरा करना होगा. इसमें आप किस जगह काम करना पसंद करोगे और आप सालाना कितनी Salary चाहते हो वह डालना होता है
8) यह आखिरी Step है इसमें आपको अपना Resume अपलोड करना है. Resume का फॉर्मेट सिर्फ DOC, DOCX, PDF, RTF में ही होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा Resume का साइज़ 2MB ही स्वीकार किया जायेगा इस बात का भी ध्यान रखे
9) इन सब Steps को पूरा करने के बाद आपके ईमेल पर एक मेसेज आएगा जिसमे एक लिंक होगा उस पर Click करके अपना Account Verify करे. यह सब Steps पूरा करने के बाद आपका Account बन जायेगा.
10) याद रखे सभी डिटेल सही होनी चाहिए और आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल लगना चाहिए तभी कोई Company आपको Job देगी.
11) Account बनाने के बाद Naukri Application के मेनू में जाये. यहाँ आपको Search Jobs नाम का Option दिखेगा इस पर Click करे.
12) इसमें आप जिस काम से जुड़े Job चाहते है और किस जगह Job चाहते है वह लिखे. यह करने के बाद Search Jobs Option पर Click करे
13) आपने जिस Job के लिए जिस जगह भी सर्च किया है उस जगह आपके लिए जितने भी Job मोजूद होंगे सभी आपको दिखाया जायेगा
14) जो भी Company आपको पसंद हो उस पर Click करके Apply बटन पर Click करे
15) अब आप उस Company के लिए अप्लाई कर सकते हो. यह आप से कुछ सवाल पूछेंगे जिसका जवाब देने के बाद आपका Application Company तक पहुँच जायेगा
Daily अखबार पढ़े
अखबार आप सभी के घर में रोज आता ही होगा. अगर आप अखबार नहीं लेते हो लेना शुरू कर दे यह ज्यादा महंगा नहीं होता. अखबार के बीच के पन्नो में आपने बहुत बार प्रचार देखा होगा. इसके साथ ही अखबार में Job Vacancy भी निकलती है. यह Job किस काम के लिए है, इसमें कौन अप्लाई कर सकते है, कितनी Salary है यह जरुरी जानकारी सब लिखे मिल जायेंगे. अगर आपको कोई काम पसंद आता है तो आप दिए गये नंबर या ईमेल एड्रेस पर सीधा Company को कांटेक्ट कर सकते है.
Job Fair की जानकारी रखें
Job फेयर समय-समय पर आपके शहर या कॉलेज में होते रहते है. Job फेयर में कम्पनीज Employee की तलाश में आते है. Job फेयर में कोई भी हिस्सा ले सकता है. अगर आपको ऐसा लगता है की आपके स्किल किसी भी Company को पसंद आ सकते है तो आप भी Job फेयर में हिस्सा ले. Job फेयर की न्यूज़ अखबार में निकलते रहते है इसके अलावा आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है की आपके शहर में Job फेयर कब होने वाले है.
Social Media की मदद ले
Social Media पर आपने Account बना ही रखा होगा. लेकिन अगर आपको Job चाहिए तो LinkedIn पर Account जरुर बनाये और अपने प्रोफाइल में अपनी पूरी जानकारी लिखे. फेसबुक भी एक अच्छा जरिया है Job ढूंढने के लिए आप फेसबुक पर Job से जुड़े ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते है क्यूंकि इसमें लोग Job अलर्ट डालते रहते है. अगर Social Media का सही इस्तेमाल आप करना सिख जाते हो तो Job ढूंढने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.
Job Scam और Fraud से बचे
आजकल Job Scam और Fraud के किस्से काफी सुनने को मिल रहे है ऐसे में आपका सावधान रहना भी काफी जरुरी है. आजकल लोग Job दिलवाने के बदले पैसो की मांग करते है और पैसे मिलने के बाद आप से कांटेक्ट तोड़ लेते है. ऐसे Fraud लोग हर जगह आपको देखने को मिल जायेंगे. इनसे बचने का एक ही उपाय है किसी पर आसानी से भरोषा न करे. आप जिस भी Company के लिए अप्लाई कर रहे हो उसे गूगल पर सर्च करके उसकी पूरी जानकारी हासिल करे. Company के Reviews पढ़े और जाने लोग उस Company के बारे में क्या कहते है. इसके अलावा यह भी ध्यान रहे की कोई Company Job देने से पहले पैसे नहीं मांगते इसलिए अगर कोई Job देने के बदले पैसो की मांग करे तो अधिकतर संभावना है की आप Scam या Fraud के शिकार होने वाले हो
Some Important Link
Official website | Click Here |
Home page | Click Here |
Latest update | Click Here |
Notification | Click Here |
Telegram Link | Click Here |
Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा
धन्यवाद ।