हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Commerce Student After 12th: 12वीं के बाद Commerce के स्टूडेंट क्या करें ,यहाँ से जाने सारी जानकारी 

Commerce Student After 12th: 12वीं के बाद Commerce के स्टूडेंट क्या करें ,यहाँ से जाने सारी जानकारी 

Commerce Student After 12th

दोस्तों दसवीं के बाद सब्जेक्ट का चुनाव करना एक मुश्किल काम होता है। ऐसी ही मुश्किल आपको 12वीं  पास करने के बाद भी आती है। जब आप यह तय नहीं कर पाते कि अब आगे कौन सी पढ़ाई करनी है

अगर आप Commerce  स्ट्रीम के छात्रों  हैं तो यह पोस्ट  आपकी इस मुश्किल को आसान कर देगा।

हर स्टूडेंट का सपना होता है (कि वह ऐसी फील्ड का चुनाव करे जिसमें अच्छा भविष्य बने लेकिन जब हर कोई अपनी-अपनी सलाह देने लगता है तब Confusion बढ़ जाता है।

अगर आप भी Commerce  से 12वीं  पास कर चुके हैं और इसी उलझन में हैं (Commerce student 12th ke baad kya kare) या 12वीं में पढ़ भी रहे हैं तो यह पोस्ट  आपकी पूरी मदद करेगा।

इस पोस्ट  में आप जानेंगे Commerce  से 12वीं  करने के बाद कुछ टॉप के स्टडी ऑप्शन जिनमें B.COM, बीबीए, सीए, लॉ शामिल हैं।

हम आपको Commerce  से 12वीं  करने के बाद Carrier Option भी बताएंगे यानि पढ़ाई के बाद आपको कौन सी नौकरी मिल सकती है।

इसके अलावा आप यह भी जानेंगे कि Commerce  से 12वीं करके कौन से Competitive Exam दे सकते हैं?

ज्यादातर छात्रों  की सोच यह होती है कि उनको पहले ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी है। हमारे देश में जहां वैसे ही नौकरियों की मारामारी है वहां सिर्फ 12वीं पास को तो कोई वैसे भी नहीं पूछता।

यही वजह है कि छात्रों को सबसे पहला ख्याल आता है कि उनको ग्रेजुएट होना है ताकि उनका एकेडमिक बैकग्राउंड मजबूत हो जाए।

इसी को ध्यान में रखते हुए हम आगे कुछ कैरियर ओरिएंटेड ग्रेजुएशन कोर्स बता रहे हैं।

B.COM

यह Commerce  के छात्रों  के बीच सबसे लोकप्रिय ऑप्शन है। लगभग हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज यह कोर्स ऑफर करता है। यह पाठ्यक्रम तीन साल या 6 Semester  में बंटा होता है।

इसमें आपको 12वीं  के नंबरों के आधार पर दाखिला मिल जाता है। डीयू, बीएचयू और जेएनयू जैसी नामी यूनिवर्सिटीज entrance exam कंडक्ट करती हैं।

आपके पास B.COM ऑनर्स, B.COM पास जैसे बहुत से विकल्प हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारा यह पोस्ट  पढ़िए। 

B.COM के बाद आपके पास प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही जॉब के काफी ऑप्शन होते हैं। इनकी जानकारी आपको आगे Carrier Option

सेक्शन में मिल जाएगी।

BBA

यह भी एक अच्छा Carrier Option है। तीन साल के बाद आपको डिग्री मिल जाती है और फिर आप चाहें तो आगे एमबीए कर सकते हैं या फिर जॉब भी कर सकते हैं।

CA (Chartered Accountant)

दोस्तों यह ऑप्शन है तो बहुत शानदार लेकिन उतनी ही मेहनत भी मांगता है। इसमें लगभग 5 वर्ष का समय भी लगता है। लेकिन जब आप पढ़ाई पूरी करके काम करना शुरु कर देते हैं तो पीछे मुड़कर नहीं देखते।

LLB

इसे आप किसी लॉ स्कूल से या फिर यूनिवर्सिटीज से भी कर सकते हैं। इस पेशे में सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ अच्छी आमदनी भी होती है। आप B.A, L.L.B या B.COM एलएलबी कर सकते हैं।

इस पोस्ट  से आपको और जानकारी मिल जाएगी।

BA (Bachelor Of Arts)

दोस्तों शीर्षक से आपको थोड़ी हैरानी हुई होगी कि Commerce  की बात करते हुए हम बीए यानि Bachelor Of Arts पर कहां पंहुच गए। यह ऑप्शन यहां लिखने की वजह है।

पहली तो यह कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 12वीं Commerce  या साइंस की स्ट्रीम से की हो, ग्रेजुएशन में आर्ट्स ले सकते हैं।

अगर किसी वजह से आपकी Commerce  में रुचि न हो या आपने अपना कैरियर आर्ट्स की फील्ड में बनाने का सोच लिया हो तो आप अपना सब्जेक्ट चेंज कर सकते हैं।

दूसरी वजह है कि Commerce  पढ़ते हुए आप Economics और English भी पढ़ते हैं। अगर आपको इन विषयों में कैरियर बनाना हो तो आप Economics या English के साथ आर्ट्स के दूसरे सब्जेक्ट्स का काॅम्बिनेशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

ये कुछ चुनिंदा अंडरग्रेजुएट कोर्स थे। इनके अलावा आपके पास बीसीए, बीएफए, बीएचएम,बीएएफ, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंसी, पब्लिक रिलेशन, ब्रांड मैनेजमेंट जैसी इतनी सारी चॉइस हैं कि एक पोस्ट  में सारा कुछ लिख पाना संभव नहीं है।

Commerce  से 12वीं करने के बाद Carrier Option

अब जानते हैं कि ऊपर बताए गए कोर्स आपको कहां-कहां नौकरी दिला सकते हैं। दोस्तों आपके पास हर उस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का रास्ता खुला है जहां आप मिनिमम क्वालीफिकेशन पूरी करते हों।

इसमें रेलवे, पुलिस, शिक्षा, वन, विधि जैसे कई विभाग शामिल हैं। आप यूपीएससी एग्जाम क्लीयर करके प्रशासनिक सेवा में जा सकते हैं। आप जज बनने की तैयारी कर सकते हैं।

B.COM के बादे आगे अकाउंट्स और फाइनेंस की फील्ड में बहुत स्कोप होता है। आपके पास बैंक की जॉब करने का विकल्प भी होता है। यानि आपके लिए अनगिनत राहें हैं।

Commerce  से 12वीं करके कौन से Competitive Exam दे सकते हैं?

अब जानते हैं कि Commerce  से 12वीं करके कौन से Competitive Exam दे सकते हैं।

  • Bank Clerk
  • CLAT
  • SSC CHSL
  • Railway group C and D (non technical posts)
  • NIFT
  • NDA
  • Air Force group Y
  • Constable

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!