हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Chartered Accountant (C.A) Kaise Bane? कैसे करें पढ़ाई , यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

Chartered Accountant (C.A) Kaise Bane? कैसे करें पढ़ाई , यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

Chartered Accountant (C.A) Kaise Bane?

आज की इस पोस्ट में हम CA यानी Chartered Accountant के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे |

क्या आप भी Chartered Accountant यानी (C.A) बनने का सपना देख रहे हैं और आप इसके प्रोसेस को समझ नहीं पा रहे हैं कि “CA कैसे बनें और CA बनने के लिए कौन से Entrance Exam को पास करना होता है तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।

CA Full Form In English 

 Chartered Accountant

Chartered Accountant  (CA) क्या है 

CA का काम किसी कंपनी, किसी industry या लोगों के Financial account को मैनेज करना होता है।

जैसे कि tax return, कंपनी के जीएसटी (GST), बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट को तैयार करना।

आपको बता दें, प्रत्येक कंपनी व इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल वर्क को सही तरह से मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।

जब आप किसी कंपनी में CA के post पर काम करते हैं, तब आपकी यह जिम्मेदारी होती है कि आप कंपनी के जीएसटी तथा बैलेंस शीट को हमेशा तैयार रखें, आप अपने क्लाइंट के tax को सही समय पर भरें और उसके टैक्स रिटर्न को भी सही समय पर अप्लाई करें।

Chartered Accountant बनने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए 

  • CA बनने के लिए आपको सबसे पहले CA Foundation में रजिस्टर कराना होता है और यह registration आप 10th के बाद कर सकते हो लेकिन इसका एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे सकते हो।
  • आप चाहे किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट हों। कहने का तात्पर्य है चाहे आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से हो आप CA कोर्स को कर सकते हो।
  • CA एंट्रेंस एग्जाम के लिए किसी भी तरह के परसेंटेज की requirement नहीं होती है। आपका बस 12th पास होना चाहिए।

Chartered Accountant बनने की Age Limit

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि सीए बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो हम आपको बता दें, CA बनने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती है।

अगर आपकी age 21 वर्ष से ऊपर है और आपने 12th पास कर लिया है तो आप CA बनने के लिए Eligible हो जाते हैं।

CA Course Duration 

अगर आप 12th के बाद CA का कोर्स करते हैं तो आपको 4-5 साल का समय तक लग सकता है।

लेकिन अगर आप इस कोर्स को अपनी ग्रेजुएशन Complete होने के बाद करते हो तो आपको इसमें 3 साल का समय लग सकता है।

Chartered Accountant कैसे बनें 

CA बनने के लिए आपको तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। ये तीनों चरण तीन कोर्स के अन्तर्गत आते हैं।

आपकी सुविधा के लिए यहां नीचे हम विस्तार से step by step इन तीनों चरणों की परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं-

STEP 1: CA बनने के लिए आपको 10th या 12th paas करने के बाद आपको CA Foundation के लिए रजिस्टर करना होगा।

आपको बता दें, CA Foundation को पहले CPT (Common Proficiency Test) के नाम से जाना जाता था लेकिन
इस समय इसे CA Foundation ही कहा जाता है।

इस एग्जाम के लिए रजिस्टर आप 10th के बाद कर सकते हो लेकिन एग्जाम आप 12th pass करने के बाद ही दे
सकेगें।

CA Foundation का Exam साल में दो बार जून और दिसम्बर के महीने में होता है। Registration कराने के बाद
ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

इसका Registration Form अप्रैल या अक्टूबर के महीने में भरा जाता है।

STEP 2 : CA Foundation का एग्जाम पास करने के बाद आपको IPCC exam (Integrated Professional Competence Course) के लिए रजिस्टर करना होगा।

IPCC का Exam  भी साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है।

IPCC Exam में कुल 7 paper होते हैं जो कि दो group (Group 1+ Group 2) में बंटा होता है।

Group 1 चार पेपर और Group 2 तीन पेपर से मिलकर बना होता है।

Group 1 paper’s name

  1. Accounting
  2. Business Laws Ethics & Communication
  3. Cost Accounting & Financial Management
  4. Taxation

Group 2 paper’s name

  1. Advance Accounting
  2. Auditing & Assurance
  3. Information Technology & Strategic Management

IPCC exam में आपके कम से कम हर सब्जेक्ट में 40% मार्क्स आने चाहिए।

कहने का मतलब है कि IPCC exam में कुल 50% या इससे ऊपर मार्क्स होने पर ही आप इस exam को qualify कर पाएंगे।

STEP 3 : जब candidates IPCC exam को qualify कर लेते हैं तब उन्हें 100 घंटे का ITT Course और 35 घंटे का Orientation Course करना होता है।

इस कोर्स को complete करने के बाद Orientation की 3 साल की Article-ship Training होती है।

STEP 4 : ऊपर बताए गए तीनों steps को complete करने के बाद आप CA Final के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

CA Final का एग्जाम साल में 2 बार (मई और नवंबर के महीने में) होता है।

इस Exam में कुल 8 पेपर होते हैं जो कि दो group में (Group 1+ Group 2) विभक्त होते हैं।

दोनों ग्रुपों में कुल 4-4 पेपर होते हैं।

Group 1 paper’s name

  1. Financial Reporting
  2. Strategic Financial Management
  3. Advanced Auditing And Professional Ethics
  4. Corporate And Allied Laws

Group 2 paper’s name

  1. Advanced Management Accounting
  2. Information Systems Control
  3. Audit, Direct Tax Laws
  4. Indirect Tax Laws

CA Final का Exam काफी कठिन होता है क्योंकि यही वह exam है जिसे पास करने के बाद आप CA बन जाते हैं।

STEP 5 : CA Final एग्जाम को qualify करने के बाद candidates को ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा Chartered Accountancy की डिग्री प्रदान की जाती है।

 Charatered Accountant (CA ) कोर्स की Fees  कितनी होती है ?

अगर बात की जाए CA करने में कितना खर्च आता है तो आपको बता दें CA Foundation, Intermediate और Final कोर्स की फीस लगभग 50,000 के आसपास है।

Complete CA Course Fees Details

  • Foundation Course Registration Fee – Rs.9,000
  • Foundation Course Examination Fee – Rs.1,500
  • Intermediate Course Registration Fee – Rs.18,000
  • Intermediate Course Examination Fee – Rs.2,700
  • Intermediate Course Orientation And Training Fee – Rs.14,000
  • CA Final Exam Fee – Rs.22,000

लेकिन अगर आप साथ में CA की कोचिंग भी करते हैं तो आपको अलग से सिर्फ coaching के लिए ही 2 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Charatered Accountant (CA )Course  के बाद करियर 

CA होने के बाद अगर आप India में करियर को देखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन करियर option है।

  • आज के समय में आपको अधिकांश industry और organization देखने को मिल जाएंगे जहां CA (Chartered Accountant) की मांग बहुत ज्यादा है।
  • CA बनने के बाद आप government या private किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
  • CA बनने के बाद आप बैंकिंग, टैक्स मैनेजमेंट, ऑडिटिंग, फाइनेंशियल, अकाउंटिंग के जॉब में अपना करियर आसानीसे बना सकते हैं।

CA (Chartered Accountant) Salary

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि CA का काम Financial Advice, Business Accounting, Bank Audit, Tax Planning से जुड़ा होता है।

ऐसे में अगर बात किसी CA की सैलरी की कि जाए तो यह पूरी तरह से उनके काम और उनके अनुभव पर निर्भर करता है।

अगर आप Fresher CA हैं तो आपको monthly 70,000 के आस पास तक की सैलरी मिल सकती है।

लेकिन समय बीतने के साथ जब आपको इस क्षेत्र में अनुभव हो जाता है तब आपकी सैलरी monthly 3 लाख तक भी जा सकती है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!