हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

B.P.T course kya hai ? और कैसे करें ,यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

B.P.T course kya hai ? और कैसे करें ,यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

B.P.T course kya hai ?

B.P.T Course करने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो हमें इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको B.P.T Courseक्या है B.P.T Course कैसे करें और B.P.T  कोर्स से जुड़ी हुई जानकारी बताएंगे अगर आप भी इस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस Post को पूरे अंत  तक जरूर पढ़ें जिस पर हम आपको B.P.T Course क्या है इसके बारे में जानकारी को बताएंगे।

B.P.T Course बहुत ही बेस्ट कोर्स होता है अगर आप भी मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो B.P.T का कोर्स Join कर सकते हैं इस कोर्स में भविष्य में संभावनाएं भी बहुत ही अधिक हैं हम इस आर्टिकल के द्वारा B.P.T Course  करने के बाद कौन-कौन से Job Option हैं और कितनी सैलरी मिलेगी इन सभी की जानकारियों को हमने इस आर्टिकल में बताए हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

B.P.T  Course  कैसे करें

B.P.T Courseको करने के लिए 12 वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी सब्जेक्ट का होना जरूरी है इसके बाद B.P.T Courseको कर सकते हैं इसके साथ-साथ इसमें आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है यह एक डिग्री कोर्स है तो आप इस कोर्स को करने के बाद बीपीटी की डिग्री हासिल करके मेडिकल सेक्टर में जा सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

B.P.T  course  क्या है 

B.P.T  कोर्स का पूरा नाम Bachelor Of Physiotherapy होता है जो 4 साल का डिग्री कोर्स होता है इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की जानकारी दिया जाता है इस कोर्स में बॉडी का मूवमेंट, फंक्शनैलिटी को ठीक करने, रोगियों का इलाज करने, जोड़ों के दर्द, पैरालिसिस इन सभी की जानकारी B.P.T Course  में दिया जाता है।

इस कोर्स में मरीजों का इलाज दवाइयों के उपयोग के बिना मालिश, व्यायाम, गरम पानी,फिजिकल ट्रीटमेंट करके ठीक करने पर जोर दिया जाता है B.P.T Course के दौरान छात्रों को मैनुअली थेरेपी चिकित्सा व्यायाम और इलेक्ट्रो थेरेपी तौर तरीकों के बारे में सिखाया जाता है अगर आप 12वीं के बाद अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बैचलर आफ फिजियोथैरेपी का कोर्स कर सकते हैं।

B.P.T Course का Full Form क्या है

Bachelor Of Physiotherapy

 B.P.T Course  के लिए  eligibility

बीपीटी मेडिकल कोर्स है और इसकी योग्यता में 12वीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी विषय का होना जरूरी है 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास करना जरूरी है इसमें कुछ वर्ग सीमा में भी छूट दिया जाता है जैसे आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक होना जरूरी है इस तरह से 12वीं कक्षा में जितने ज्यादा अंक होंगे इसमें प्रवेश आसानी से मिल जाएगा।

B.P.T Course के लिए  Age Limit 

इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल की होनी चाहिए उसके बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

B.P.T  course fees

जब आप B.P.T  कोर्स को करने के लिए अप्लाई करते हैं तो आप इसके लिए आवेदन गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं लेकिन प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में फीस अधिक होता है यदि एवरेजेस परीक्षा फीस को देखें तो 45000 से लेकर 70000 तक इसकी फीस होती है यह विभिन्न कालेजों के ऊपर निर्भर करता है सरकारी कॉलेज में फीस कम रहता है जबकि प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक रहता इसकी अधिक जानकारी विभिन्न कालेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाकर ले सकते हैं।

B.P.T Course की समयावधि 

B.P.T Course 4 साल 6 महीने का कोर्स होता है इसमें 4 साल theory और प्रैक्टिकल को पढ़ाया जाता है और अंत में 6 महीने का इंटरशिप कराया जाता है।

B.P.T Course  में प्रवेश कैसे लें 

B.P.T  कोर्ट में प्रवेश दो तरीकों से लिया जाता है पहला डायरेक्ट एडमिशन मेरिट के आधार पर और दूसरा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से

बहुत सारी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन होते हैं आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म को भरकर एडमिशन ले सकते हैं कॉलेजों में सीट कम होने के कारण मेरिट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है आपके 12th में जितने अंक रहेंगे उस हिसाब से मेरिट सूची तैयार किया जाता है उसके बाद एडमिशन लिया जाता है इसके अलावा बहुत से कॉलेज में इंटर एग्जाम लिया जाता है इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी।

B.P.T प्रवेश परीक्षा

विभिन्न कालेजों में अलग अलग नाम से प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है IPU, CET, LPUNEST, BCECE अलग-अलग नामों से और अलग-अलग प्रकार के प्रवेश परीक्षा भी B.P.T Course के लिए लिया जाता है।

B.P.T Course syllabus

1st year bachelor of physiotherapy subject List

  • बायोकेमिस्ट्री
  • सोशियोलॉजी
  • फिजियोलॉजी
  • एनाटॉमी
  • इलेक्ट्रोथेरेपी-1
  • इंग्लिश

2nd year bachelor of physiotherapy subject List

  • पैथोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्मोकोलॉजी
  • बायोमैकेनिक्स
  • फिजियोलॉजी
  • इलेक्ट्रोथेरेपी-2

3rd year bachelor of physiotherapy subject List

  • Pt in medical condition-1
  • pt in Ortho condition
  • research methodology
  • environmental science
  • yoga and neuropathy 

4th year bachelor of physiotherapy subject list

  • न्यूरोलॉजी
  • जनरल सर्जरी
  • पीटी इन सर्जिकल कंडीशन
  • पीटी इन मेडिकल कंडीशन
  • पीडियाट्रिक्स
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन

इस तरह से यह तो थे कुछ जानकारी आप B.P.T Course के अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं जहां पर आपको संपूर्ण सिलेबस की स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी।

B.P.T Course में Carrier Scope

B.P.T  कोर्स को करने के बाद अब विभिन्न जॉब सेक्टरों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं B.P.T Courseमें बहुत ही अच्छे करियर स्कोप हैं आप विभिन्न पोस्ट पर जाने के लिए इस कोर्स को करके उस पर आवेदन करके अप्लाई कर सकते हैं हम नीचे आपको B.P.T Courseके बाद कौन-कौन से जॉब कर सकते हैं इसकी लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

B.P.T Course के बाद क्या बने

  • फिजियोथैरेपिस्ट
  • असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट
  • फिटनेस ट्रेनर
  • रिसर्च पोस्ट
  • फिजियोरिहैबलेटर
  • थेरेपी मैनेजर
  • एक्यूपंचर फिजियोथेरेपिस्ट
  • स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट
  • पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट
  • ओस्टियोपैथ
  • लेक्चरर
  • रिसर्च असिस्टेंट

B.P.T Course को करने के के बाद कहां जॉब करें

B.P.T Courseको करने के बाद अब बहुत सारे सेक्टरों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

B.P.T Course के बाद क्या करें 

B.P.T Course के बाद क्या करें यह सवाल होगा तो आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में physiotherapist के रूप में कार्य कर सकते हैं और बेहतर सैलरी पैकेज पा सकते हैं।

  • सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल
  • डिफेंस क्षेत्र
  • ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट
  • प्राइवेट क्लीनिक
  • रिहैबिलिटेशन सेंटर
  • फिटनेस सेंटर
  • फिजियोथैरेपी इंडस्ट्रीज
  • शैक्षणिक इंस्टिट्यूट
  • कॉलेज लेक्चरर
  • रिसर्च क्षेत्र में
  • रेलवे सेक्टर
  • ट्रामा सेंटर
  • इंजरी सेंटर
  • कम्युनिटी सेंटर

B.P.T Course को करने के फायदे

इस कोर्स को करने के कई फायदे हैं इस कोर्स को करने के बाद आप फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में जॉब हासिल कर सकते हैं जिस पर अच्छी सैलरी पैकेज भी आप हासिल कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या खुद का क्लीनिक, हॉस्पिटल भी आप खोल सकते हैं B.P.T Courseका डिफेंस के क्षेत्र में बहुत ही अधिक आवश्यकता होती है तो आप डिफेंस के क्षेत्र में भी B.P.T Courseको करने के बाद जा सकते हैं।

B.P.T Course के बाद Salary

B.P.T  कोर्स को करने के बाद सैलरी के रूप में अगर आप फिजियोथैरेपिस्ट बनते हैं तो 40000 से 50000 सैलरी मिलती है शुरुआती में यह सैलरी 25 से 30,000 होता है जोकि अनुभव के साथ बढ़ते जाता है आप जैसे जैसे अपने कार्य में योग्यता को हासिल करते जाएंगे उस हिसाब से सैलरी B.P.T Course में मिलता है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!