हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

C.B.I Officer Kya Hota Hai , Kaise Bane : CBI ऑफिसर क्या होता है ,कैसे बने , जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

C.B.I Officer Kya Hota Hai , Kaise Bane : CBI ऑफिसर क्या होता है ,कैसे बने , जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

C.B.I Officer Kya Hota Hai , Kaise Bane

नमस्कार मित्रों आज के इस पोस्ट मे हम आपको C.B.I  Officer Kaise Bane, C.B.I  ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, हाइट, एग्जाम आदि जानिए के बारें सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है यदि आप C.B.I  ऑफिसर (C.B.I  Officer) बनाना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक पूरा पढ़ें आपको बहुत सहायता मिलेगी। 

C.B.I  (C.B.I ) को हिंदी में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो कहते है, जो की भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेंसी हैं, इस एजेंसी के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होनें वाले अपराधो जैसे हत्या, घोटालें, भ्रष्टाचार, केन्द्रीय या राज्य सरकार के कर्मचारी द्वारा रिश्वतखोरी, राष्ट्र हित से सम्बंधित मामलों की विस्तृत जाँच की जाती हैं, यह जाँच एजेंसी केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आती हैं, इस विशिष्ट जांच एजेंसी को बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है, यदि आप एक C.B.I  अधिकारी (C.B.I  Officer) बनना चाहते है इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।

C.B.I  क्या है ?

C.B.I  की स्थापना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1941 में की गई थी, द्वितीय विश्व युद्ध के समय इसका कार्य युद्ध तथा आपूर्ति विभाग के साथ लेन-देनों व रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की जाँच करना था, युद्ध के उपरांत भारत सरकार को सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत और भ्रष्टाचार के मामलों से निपटनें के लिए एक जाँच एजेंसी की आवश्यकता पड़ी, इसलिए वर्ष 1946 में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम को लागू किया गया, इस अधिनियम द्वारा C.B.I  को गृह मंत्रालय के आधीन कर रखा गया और इसके जाँच क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी विभागों को शामिल कर दिया गया।

C.B.I  का कार्यक्षेत्र किधर है ?

C.B.I  का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत देश मे हैं, और आवश्यकता पड़नें पर अन्य देशों की सुरक्षा एजेन्सियों से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं, इसमें केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक विभागों को सम्मलित किया गया हैं, C.B.I  को आदेश देनें का अधिकार सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और केंद्र सरकार के पास होता हैं।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट राज्य सरकार के आदेश के बिना देश के अन्दर किसी भी अपराधिक मामले की जाँच करने का आदेश C.B.I  को दे सकती हैं, लेकिन केंद्र सरकार, राज्य सरकार की सहमति के बिना जाँच का आदेश नहीं दे सकती। राज्य सरकार, राज्य में घटित अपराधों की जाँच के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजती हैं, प्रस्ताव प्राप्त होनें के बाद ही केंद्र सरकार C.B.I  को जाँच करनें का आदेश दे सकती हैं, लेकिन केंद्र सरकार स्वतंत्र रूप से केंद्र शासित प्रदेशो में C.B.I  को जाँच का आदेश दे सकती है।

C.B.I ऑफिसर के लिए भर्ती कैसे ले ?

C.B.I  में नियुक्तियां दो प्रकार से होती हैं –

  • सीधी भर्ती
  • पुलिस के अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा

सीधी भर्ती

C.B.I  में सीधी भर्ती के अंतर्गत, सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति की जाती है, जिसका चयन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है ?

आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

आयु सीमा कितना है ?

आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष हो सकती है, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी नियमनुसार छूट प्रदान की जाती है।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है-

  • टियर I (कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा )
  • टियर II (कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा )
  • टियर III (लिखित परीक्षा वर्णनात्मक)

परीक्षा पैटर्न (टियर I, टियर II )

टियर परीक्षा की रुपरेखा प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि
I सामान्य बुद्दिमता और तर्कशक्ति 25 50  

 

60 मिनट

सामान्य जानकारी 25 50
परिमाणात्मक अभिरुचि 25 50
अंग्रेजी परिज्ञान 25 50
II पेपर I परिमाणात्मक क्षमता 100 200 120 मिनट प्रत्येक पेपर के लिए
पेपर II अंग्रेजी भाषा तथा परिज्ञान 200 200

टियर III परीक्षा पैटर्न

टियर परीक्षा का माध्यम परीक्षा की रुपरेखा अधिकतम अंक अवधि
III लिखित परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी में वर्णनात्मक प्रश्नपत्र

(निबन्ध /सार/पत्र/आवेदन पत्र आदि लिखना)

100 60 मिनट

साक्षात्कार

इस परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार का होता है, इसमें आवेदक के साक्षात्कार के दौरान उनके व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का आकलन किया जाता है, इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जाती है, सूची के अनुसार, अच्छा रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

C.B.I  में सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड क्या है ?  

फिजिकल स्टैंडर्ड महिला और पुरुष का इस प्रकार हैं

पुरुष आवेदक के लिए मापदंड

लम्बाई 176 सेमी०
सीना 76 सेमी० विस्तार के साथ
वजन मेडिकल मानक के अनुसार

महिला आवेदक के लिए मापदंड

लम्बाई 150 सेमी०
वजन मेडिकल मानक के अनुसार

द्रष्टि

आँखों की द्रष्टि चश्मा लगाकर या बिना चश्मा लगायें हुए
दूर की द्रष्टि एक आँख में 6/6 तथा दूसरी आँख में 6/9
निकट की द्रष्टि एक आँख में 0.6 तथा दूसरी आँख में 0.8

C.B.I अधिकारी का वेतन कितना होता है ?

पद ग्रेड पे स्केल कुल प्राप्त वेतन
सब इंस्पेक्टर 4200 9300 – 34800 44000

C.B.I  में आफिसर या सब-इंस्पेक्टर बननें हेतु योग्यता क्या अनिवार्य है ?

C.B.I  ज्वाइन करनें वाले अभ्यर्थियों में विपरीत परिस्थितयों से निपटनें के लियें कुछ विशेष क्षमताओं से परिपूर्ण होना आवश्यक है।

  • Jतीव्र, विश्लेषणात्मक मन जेजे 
  • शारीरिक फिटनेस
  • सहनशीलता
  • मानसिक सतर्कता
  • एकाग्रता का उच्च स्तर
  • अवलोकन की उत्सुक शक्तियां
  • तर्कसंगत और विश्लेषणात्मक सोचनें की क्षमता
  • लम्बी यात्रा करनें की शक्ति
  • लंबे तथा अनियमित कार्य को समय के अनुकूल कार्य करनें की योग्यता
  • दूरस्थ और खतरनाक क्षेत्रों में कार्य करनें की क्षमता

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!