हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

C.T.E.T Exam Kya Hota Hai? कैसे करें तैयारी, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

C.T.E.T Exam Kya Hota Hai? कैसे करें तैयारी, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

 C.T.E.T Exam Kya Hota Hai?

 आजकल के समय में किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने हेतु छात्रों के लिए परीक्षा में सफलता हासिल करना जरूरी है। यहां तक कि उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने या फिर नौकरी में चयनित होने के लिए भी परीक्षा देनी पड़ती है। ऐसे में यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो भी आपको Exam Clear करना होगा।

C.T.E.T का Full Form क्या होता है?

Central Teacher Eligibility Test

C.T.E.T Exam क्या है?

C.T.E.T परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा ली जाती है जिसके अंतर्गत शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होती है। CBSE द्वारा 1 साल में दो बार C.T.E.T Exam का आयोजन किया जाता है। सन 2011 में CBSE ने प्रथम बार C.T.E.T परीक्षा का आयोजन किया था। तब से लेकर वर्तमान समय तक CBSE इस परीक्षा को निरंतर आयोजित करता आ रहा है।

किसी भी Government या Private School में टीचर की जॉब प्राप्त करने हेतु C.T.E.T एग्जाम पास करना अनिवार्य है। आइए जानते हैं विस्तार से C.T.E.T परीक्षा के लिए योग्यता, एग्जाम पैटर्न और करियर स्कोप आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी।

C.T.E.T Exam के लिए क्या Eligibility है?

यदि आप Central Teacher Eligibility Test  (C.T.E.T) की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी योग्यता का आंकलन जरूर कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि C.T.E.T परीक्षा के लिए Candidate के पास कौन सी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

CBSE, C.T.E.T के एग्जाम द्वारा दो स्तर पर शिक्षकों की भर्ती करती है। पहले स्तर पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक और द्वितीय स्तर पर कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक के लिए एलिजिबिलिटी चेक की जाती है। ऐसे में कक्षा के आधार पर उम्मीदवार की योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है।

C.T.E.T First Exam Eligibility क्या है?

अगर आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवी तक के टीचर के लिए अपनी योग्यता का प्रमाण देना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही 12th class मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंक के साथ पास करना भी जरूरी है।

इसके अलावा CBSE द्वारा सीनियर सेकेंडरी (12th class) के उपरांत D.Ed (Diploma in Education) के लिए भी जरूरी शर्त रखी गई है मतलब कि यदि आपके पास डिप्लोमा इन एजुकेशन का कोर्स नहीं है तो आप केवल बारहवीं कक्षा के आधार पर इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

C.T.E.T Second Exam Eligibility क्या है?

CBSE द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की द्वितीय परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के टीचर की योग्यता चेक करने के लिए आयोजित की जाती है। परंतु द्वितीय परीक्षा के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त University या College से ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा 60% और ग्रेजुएशन की डिग्री 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है।

C.T.E.T एग्जाम के लिए Graduation के साथ B.Ed का कोर्स करना भी अनिवार्य है। हालांकि जिस उम्मीदवार के पास Graduation और B.Ed की योग्यता है वह First Level और Second level दोनों की परीक्षा दे सकता है।

C.T.E.T परीक्षा का Exam Pattern क्या है?

CBSE द्वारा C.T.E.T एग्जाम दो स्तर में आयोजित किया जाता है। C.T.E.T First Level Exam में Class 1st से Class 5th तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक की योग्यता जांच की जाती है। C.T.E.T Second Level Exam के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक का चयन किया जाता है।

C.T.E.T एग्जाम Objective Type प्रश्न पर आधारित है जिसमें उम्मीदवार को चार विकल्प में से एक सही विकल्प चुनना होता है। CBSE द्वारा C.T.E.T की परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

C.T.E.T First Level का  Exam Pattern क्या है?

C.T.E.T पहले स्तर की परीक्षा में Total 150 mark का पेपर होता है जिसे पूरा करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे और 30 मिनट का समय मिलता है। उम्मीदवार को केवल 2 hour 30 minute में 150 अंक का पेपर हल करना होगा।

C.T.E.T एग्जाम में परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार अंग्रेजी या फिर अन्य भाषा का चयन कर सकता है। C.T.E.T Exam में अलग-अलग विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

C.T.E.T First Level Exam के  Subject Marks?

(Subject) (Marks)
Hindi 30 Marks
English 30 Marks
Mathematics 30 Marks
Child Development 30 Marks
Environmental Science 30 Marks
Total Marks 150 Marks

C.T.E.T Second Level का Exam Pattern क्या है?

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के दूसरे स्तर के एग्जाम में भी total 150 marks के प्रश्न हल करने होते हैं। फर्स्ट लेवल एग्जाम की तरह इसमें भी आपको 2 घंटे 30 मिनट का ही समय मिलता है। पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको इसके अलावा समय नहीं दिया जाता है। C.T.E.T Second Level Exam में भी अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

C.T.E.T Second Level Exam के Subject Marks?

(Subject) (Marks)
Hindi 30 Marks
English 30 Marks
Social Studies/Mathematics and Science 60 Marks
Child Development 30 Marks
Total Marks 150 Marks

C.T.E.T के दूसरे सत्र के एग्जाम में उम्मीदवार के लिए विषय चुनाव का अधिकार है। अगर उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन कला संकाय से किया है तो वह सामाजिक विज्ञान के प्रश्न हल कर सकता है। परंतु यदि उसने ग्रेजुएशन विज्ञान संकाय से किया है तो उसके लिए गणित और विज्ञान का विकल्प रहता है। जिस उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन कॉमर्स से पास किया है तो उसके लिए भी सामाजिक विज्ञान का विकल्प उपलब्ध है।

C.T.E.T Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

C.T.E.T की परीक्षा CBSE बोर्ड द्वारा प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

C.T.E.T Exam के लिए अनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • C.T.E.T परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु परीक्षार्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर संपर्क करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी को C.T.E.T एग्जाम से संबंधित फार्म भरना होगा। इस फॉर्म में candidate से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी fill करनी होती है।
  • C.T.E.T Form भरने करने के पश्चात आपको Scan डॉक्यूमेंट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी जिसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर सकते हैं।

C.T.E.T के बाद Carrier Scope क्या है?

C.T.E.T Exam को क्वालीफाई करने के बाद आप किसी भी Private School में बतौर प्राइमरी टीचर नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा CBSE बोर्ड द्वारा संचालित किसी भी स्कूल के प्राइमरी टीचर के तौर पर भी अप्लाई कर सकते हैं। C.T.E.T एग्जाम पास करने के बाद आप 7 वर्षों तक इस मार्कशीट का प्रयोग कर सकते हैं। 7 वर्ष के पश्चात आपको अपनी पात्रता जारी रखने के लिए फिर से C.T.E.T परीक्षा पास करनी होगी।

इसके अलावा आप C.T.E.T परीक्षा के माध्यम से किसी भी सेंट्रल स्कूल या सैनिक स्कूल जैसे प्रख्यात विद्यालयों में भी प्राइमरी शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!