हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

GST Inspector Kya Hota Haii? और कैसे बने ,जाने यहाँ से सारी जानकारी 

GST Inspector Kya Hota Haii? और कैसे बने ,जाने यहाँ से सारी जानकारी 

GST Inspector Kya Hota Haii?

जी-एस-टी  का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा। यह भारत में सरकार द्वारा लिया जाने वाला एक Tax है। इससे पहले भारत में अलग-अलग राज्यों में तथा अलग-अलग तरह से विभिन्न प्रकार का Tax लिया जाता था, लेकिन भारत सरकार ने “एक देश एक टैक्स” के तहत देश में जी-एस-टी लागू कर दी।  जिसका मतलब होता है “Goods & Service Tax” यानी कि देश में बन रहे और बिक रहे सामान और सुविधाओं पर लगाए जाने वाला टैक्स! जी-एस-टी  को प्राप्त करने के लिए सरकार की तरफ से एक अलग से टीम का गठन किया गया है जिसके तहत विभिन्न प्रकार के अधिकारी होते हैं।

जी-एस-टी  (Goods and Service Tax) Team के तहत विभिन्न प्रकार की प्रणाली होती है। बता दें कि जी-एस-टी विभाग के अंतर्गत भी पुलिस की तरह प्रशासनिक टीम होती है जो पुलिस की तरह तीन सितारे वाली खाकी वर्दी पहनती है। बता दें कि अक्सर हमें खबरों में देखने को मिलता है कि बड़े पैमाने पर देश में हो रहे जी-एस-टी चोरी का खुलासा जी-एस-टी  Team द्वारा किया गया है। तो बता दें कि उसे जी-एस-टी टीम का नियंत्रण रखने वाला मुख्य अधिकारी जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर होता है। तो अब आप समझ गए होंगे कि जी-एस-टी इन्स्पेक्टर क्या कार्य करता है। वर्तमान समय में जी-एस-टी के तहत देश में विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की जाती है।

जी-एस-टी विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों पर विभाग द्वारा समय-समय पर भर्ती का आयोजन करवाया जाता है। जहां पर जी-एस-टी  कर्मचारी जी-एस-टी अधिकारी और जी-एस-टी इन्स्पेक्टर के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर बनने के लिए आप Police Inspector भी बन सकते हैं या फिर आपको UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बनना होगा। इस परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा करवाया जाता है इसीलिए हम कह सकते हैं कि यह परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। तो आइए जानते हैं कि किस तरह से जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर बन सकते हैं?

जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर क्या होता है?

जी-एस-टी  ka full form Goods and Service Tax ! इसे आसान भाषा में समझे तो सामान और सुविधाओं पर लगाए जाने वाला कर। इस टैक्स को भारत सरकार ने देश में नोटबंदी होने के ठीक 1 वर्ष बाद एक देश एक टैक्स के नारे के तहत शुरू किया, जिससे संपूर्ण देश में एक ही प्रकार का टैक्स लिया जाता है। वर्तमान समय में हर वर्ष हजारों करोड रुपए का जी-एस-टी  Collection होता है। लेकिन बड़े पैमाने पर देश में लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना कर जी-एस-टी  चोरी करते हैं। इसीलिए सरकार द्वारा एक जी-एस-टी विभाग बनाया गया है जिसके तहत जी-एस-टी  Police भी आती है।

जहां कहीं पर भी देश में जी-एस-टी चोरी की संभावना होती है या जी-एस-टी  विभाग को tax चोरी की सूचना मिलती है, तो वहां जी-एस-टी  Police पहुंच जाती है जिसके तहत मुख्य नियंत्रण जी-एस-टी इन्स्पेक्टर का होता है। जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर अपने आदेश पर तथा अपनी जिम्मेदारियों पर देश में विभिन्न हिस्सों पर जी-एस-टी टैक्स चोरी के आरोप में कार्यवाही कर सकता है। इसी टैक्स चोरी के लिए जी-एस-टी  विभाग के अंतर्गत इन्स्पेक्टर की नियुक्ति की जाती है। जी-एस-टी  इस्पेक्टर टैक्स चोरी से संबंधित विषयों पर जांच करवाता है और कड़ी कार्रवाई करता है।

जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर बनने के लिए Eligibility Creteria 

  • जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बनने वाला आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर बनने की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।
  • आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 3 से 5 वर्ष तक आयु सीमा में अधिकतम छुट मिलती है।
  • B.Aपास करने के बाद भी जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बन सकते हैं।

जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन पूर्ण करें अब हर वर्ष साल में दो बार आयोजित होने वाली SSC CGL परीक्षा में आवेदन करें। आवेदन के दौरान आपको सभी जरूरी और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ संबंधित दस्तावेजों को भी अटैच करना होता है। पुरुषों के लिए आवेदन फीस ₹100 हैं जबकि महिलाएं बिल्कुल फ्री में आवेदन कर सकती है। इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होता है।

Step-1

जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बनने की परीक्षा का पहला चरण 100 प्रश्नों के आधार पर 200 अंकों के साथ एवं 1 घंटे में समाप्त होता है। इसके तहत विभिन्न प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रथम चरण की इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको दूसरे चरण में भेजा जाता है। जहां पर आप द्वितीय चरण की परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन प्रथम चरण की परीक्षा पास करना इतना भी आसान नहीं है।

Step-2

जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बनने की परीक्षा का यह दूसरा चरण है। इस दूसरे चरण में आपको कुल 200 प्रश्नों का उत्तर देना होता है। 2 घंटे के समय में 200 अंकों का दो पेपर देने के बाद आपको तीसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। लेकिन दूसरे चरण की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं है इस परीक्षा में Objective तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Step-3

जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर की परीक्षा का यह तीसरा और अंतिम चरण है। इस चरण में केवल Offline परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इसमें निबंध और पत्र लेखन से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा इस चरण में विद्यार्थी के सभी संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाती है और उसके बाद प्राप्त होने वाले सभी अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। अगर आप का Merit List में स्थान प्राप्त होता है तो आप जी-एस-टी इन्स्पेक्टर बन सकते हैं।

जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर की Salary 

जी-एस-टी एवं जी-एस-टी इन्स्पेक्टर क्या होता है। इस बारे में अब तक आप भली-भांति जान चुके होंगे तथा यह भी जान चुके होंगे कि जी-एस-टी इन्स्पेक्टर का क्या काम होता है। जी-एस-टी इन्स्पेक्टर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां निभाता है और कौन-कौन से कर्तव्य का पालन करता है तो अब हम आपको यह बता देते हैं कि जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर की Salary कितनी होती है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आमतौर पर जी-एस-टी  इन्स्पेक्टर की सैलरी कम से कम ₹30,000 से लेकर ₹80,000 तक होती है। यह सैलरी उनके अनुभव और वर्ष के आधार पर बढ़ती हैं।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!