हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

IIT Kya Hota Hai? और कैसे करें तैयारी ,यहाँ से जाने सारी जानकारी 

IIT Kya Hota Hai? और कैसे करें तैयारी ,यहाँ से जाने सारी जानकारी 

IIT Kya Hota Hai?

अगर आप नहीं जानते कि IIT Kya Hai और IIT को कैसे करते है? तो आपको बता दूँ कि, IIT (Indian Institute of Technology) भारत की प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है जिससे हर साल कई कुशल और काबिल इंजीनियर निकलते है और देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करते है। इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए IIT इंस्टिट्यूट भारत का सबसे प्रतिष्ठित एवं अच्छा संस्थान माना जाता है।

परन्तु इसमें प्रवेश पाना जितनी अच्छी बात होती है उतनी ही कठिन इसमें प्रवेश प्रक्रिया होती है। इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप भी IIT Kya Hota Hai और IIT Ki Taiyari Kaise Karen के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको IIT से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी एवं महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होना चाहिए।

इंजीनियर बनने के लिए IIT भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन प्रवेश परीक्षा होती है। जिसमें प्रवेश पाने के लिए हर साल लाखों छात्र मेहनत करते है। अगर आप भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है और IIT संस्थान में प्रवेश पाना चाहते है तो आपको इसकी पूरी जानकारी होना चाहिए जैसे- IIT क्या है, IIT Me Admission Kaise Le और साथ ही IIT Ka Full Form क्या होता है आदि।

अगर आप भी जानना चाहते है कि आईआईटी क्या है  कैसे 10 वीं के बाद आईआईटी करने के लिए क्या करे, IIT Syllabus, IIT Entrance Exams कैसे आयोजित की जाती है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी है।

आईआईटी क्या होता है 

IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक संस्थान है। यह भारत देश के विभिन्न कॉलेजों में से इंजीनियरिंग का कोर्स प्रदान करने वाला सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। प्रथम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना खड़गपुर में 1951 में हुई थी। आईआईटी भारत की मुख्य शिक्षण संस्थानों में से एक है। वर्तमान में भारत में कुल 23 आईआईट इंस्टीट्यूट है। IIT Ki Full Form “Indian Institute of Technology” होता है जिसे हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” के नाम से जानते है।

आईआईटी की परीक्षा स्नातक स्तर (Graduation Level) पर प्रवेश के लिए ली जाती है। यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। अब भारत के बहुत से शहरों में IIT संस्थान खुल गए है। 

अब आप IIT का मतलब  तो अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब आगे IIT Full Information  विस्तार से जानते है। हमारे पास अक्सर यूजर्स के कमेंट आते है कि कैसे 12 वीं के बाद आईआईटी में दाखिला पाने के लिए क्या करे। IIT के लिए 10 वीं में न्यूनतम प्रतिशत क्या होनी चाहिए। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि IIT के लिए योग्यता या IIT Ke Liye Qualification 10वीं/12वीं कक्षा है । 

IIT में प्रवेश पाने के लिए क्या करे

आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को राज्य बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं/12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। यदि आपने 10वीं/12वीं परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है तो और भी अच्छा है। इसके बाद आपको हर साल आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JEE Main और JEE Advance परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।

आईआईटी कैसे करें ?

IIT  में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार को IIT प्रवेश परीक्षा (IIT Entrance Exam) जिसमें  (JEE Main Exam) और दूसरी  (Advanced Exam) होती है। आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पहले JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को JEE Advance परीक्षा देने का मौका मिलता है तथा JEE Advance परीक्षा पास करने के बाद ही अभ्यार्थी को B. Tech  जैसे Under Graduation Engineering पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा Online Mode में आयोजित की जाती है।

IIT Admission Process कैसे होता है?

IIT  में प्रवेश पाने के लिए GEN/OBC उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में कम से कम  75% कुल अंक होना चाहिए। जबकि SC/ST/PWD श्रेणी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65% है। उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा के Top 20 केटेगरी Percentile  के भीतर होना अनिवार्य है।

फिर आपको JEE Main और Advanced परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। JEE Main Exam  में प्राप्त अंकों के आधार पर आपकी Rank  निर्धारित नहीं होती, बल्कि आपकी पूरी रैंकिंग JEE Advanced में आपने जो स्कोर किया है उस पर आधारित है।

एडवांस रिजल्ट के पश्चात Rank घोषित होने के बाद, आपको विशेष स्ट्रीम वाले विभिन्न आईआईटी कोर्सेज चुनने की आवश्यकता होगी। फिर कुछ दिनों के भीतर Counseling  शुरू हो जाती है तथा उपलब्ध सीट एवं Rank के हिसाब से आपको IIT में प्रवेश मिल जायेगा।

IIT का Exam कैसे होता है ?

JEE Main Exam Pattern (Paper-1)

यदि आप IIT 2022 JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो यह एक बात जरूर याद रखें कि कक्षा XII की बोर्ड परीक्षा में आपके अंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसलिए, आपको अपनी बोर्ड परीक्षाओं पर उचित ध्यान देना चाहिए।

जेईई मेन परीक्षा (पेपर-1) में रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित विषयों के वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसके लिए 3 घंटे की अवधि होगी। हालाँकि 40% विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे का समय होगा।

जेईई मेन परीक्षा पेपर-1 के सभी शहरों के केंद्रों के लिए, प्रश्न पत्र माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते समय प्रश्नपत्र के लिए भाषा का चयन कर सकते है। प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर के लिए 4 अंक होंगे जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

विषय प्रश्न अंक
भौतिकी 30 120
रसायन विज्ञान 30 120
गणित 30 120
कुल 90 360

JEE Main Exam Pattern (Paper-2)

JEE Main Exam (पेपर-2) में Maths , एप्टीट्यूड और Drawing  विषयों से प्रश्न होंगे जिसके लिए 3 घंटे का समय होगा। हालाँकि 40% विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे का समय होगा। जेईई मेन परीक्षा पेपर-2 के सभी शहरों के केंद्रों के लिए, प्रश्न पत्र माध्यम English  और हिंदी है।

उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते समय प्रश्नपत्र के लिए भाषा का चयन कर सकते है। प्रत्येक सही प्रश्न के जवाब के लिए 4 अंक होंगे जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

विषय प्रश्न अंक
गणित 30
एप्टीट्यूड 50
ड्राइंग 2 70
कुल 82 390

JEE Advanced Exam Pattern 2022

JEE Advance  परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाती है JEE Advance 2019 में 3 घंटे की अवधि के दो अनिवार्य पेपर है – पेपर I और II। प्रत्येक पेपर में Physics , Chemistry  और Maths  से प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय से प्रश्नों का उत्तर देना होता है।

परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध होगी। लेकिन ध्यान रहे कि केवल एक ही भाषा को चुना जा सकता है। उदाहरण के लिए, यदि उम्मीदवार परीक्षा के शुरुआत के दौरान अंग्रेजी का चयन करता है, तो इसे बीच में हिंदी में नहीं बदला जा सकता है।

क्या JEE के बिना IIT में प्रवेश मिलता है?

B.Tech के अलावा अन्य कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के पास IIT में प्रवेश पाने के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद है। IIT  में M.Tech करने के इच्छुक छात्र GATE के माध्यम से प्रवेश ले सकते है, जबकि Management Programs में प्रवेश CAT के माध्यम से होता है। ये सभी Entrance Exam  राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं है, जिनमें बड़ी संख्या में आवेदक है। कुछ Tests  जिनके माध्यम से बिना JEE के IIT में प्रवेश लिया जा सकता है 

  • GATE
  • JAM
  • CAT
  • CSIR NET

IIT की तैयारी कैसे करें?

चाहे कोई भी परीक्षा हो बिना तैयारी के आप किसी भी परीक्षा में पास नहीं हो सकते। अगर आप पूरी तैयारी के साथ परीक्षा की तैयारी करते है तो आप उसमें जरूर सफल होंगे। तो आइये आपको बताते है IIT Exam Clear करने के लिए क्या करें 

1. Main Subjects पर Focus करें।

परीक्षा में पास होने के लिए आपको सबसे ज्यादा ध्यान उन IIT के  Subject पर देना चाहिए जो सबसे मुख्य होते है। इसके लिए 11th और 12th के Physics , Chemistry , Maths  पर ध्यान देना ज़रुरी होता है।

2. Time Set करें 

किसी भी परीक्षा में समय का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाना चाहिए। आप समय निर्धारित करके पढ़ाई करे। और निश्चित समय में सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश करे। आप सभी विषयों के लिए एक निश्चित समय भी बना सकते है।

3. Previous Year के Questions को करें 

परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है इसकी जानकारी भी आपको पुराने पेपर से मिल जाती है। पिछले साल के IIT Ke Question के मॉडल पेपर की मदद ले। इससे आपको यह भी पता चलेगा की प्रश्न कैसे पूछे जाते है। इस प्रकार आप पिछले साल के परीक्षा पैटर्न से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

4. Coaching Class Join करें 

अगर आप परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास जाते है तो इससे आपको पढ़ाई में और भी मदद मिलती है। छात्रों के साथ पढ़ाई करने से और टीचर के द्वारा पढ़ाये जाने से आपको पढ़ाई में मदद मिलती है। आप जिस विषय की जानकारी चाहते है आप टीचर से पूछकर उसका हल निकाल सकते है।

IIT कितने वर्ष का होता है?

यदि आप यह खोज रहे है कि IIT कितने वर्ष का Course Hai तो आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि, आईआईटी में किसी भी ब्रांच Civil Engineering, Software Engineering , Technical  Engineering  Branch से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री पाने के लिए 4 Years  का समय लगता है। अगर कोई बैचलर के साथ मास्टर कोर्स B. Tech और  M. Tech करता है तो इसकी अवधि 6 साल हो जाती है। इसके अलावा यदि आप किसी विशेष वर्ष में असफल होते है, तो आपको इसे दोहराना होगा।

IIT Colleges In India

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मुंबई
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, कानपुर भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मद्रास
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, दिल्ली भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रुड़की भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रोपड़
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, पटना भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, इंदौर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मंडी भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, वाराणसी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, पलक्कड़ भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, तिरुपति
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, धनबाद भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, भिलाई
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, गोवा भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, जम्मू
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, धारवाड़

IIT करने के क्या सब फायदे हैं ?

आईआईटी करने के फायदे कई सारे है जिनके बारे में आपको आगे बताया जा रहा है

  • Get Respect:- अगर आप आईआईटी करते है और आपकी Family में या Friends को इसके बारे में पता चलता है, तो आप उनके और अन्य लोगों के बीच में सम्मान महसूस करेंगे क्योंकि यह उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थान होती है।
  • Good Facilities:- आईआईटी के माध्यम से आपको अच्छी सुविधाएँ प्राप्त होती है। आपको पढ़ने के लिए अच्छी Lab और Computer Center की सुविधा मिलती है।
  • Learn More Things:- आईआईटी में स्टूडेंट्स को सिर्फ Engineering और Research के अलावा बहुत सी चीजें सीखने को मिलती है। इसमें Management, Finance, और Social Skills के बारे में भी सिखाया जाता है।
  • Provide Free Benefits:- आपको आईआईटी कैंपस के प्राइवेट रेस्टोरेंट्स में 10-15% डिस्काउंट मिलता है तथा Free Doctor Consultation की सुविधा भी मिलती है।
  • Easy Placement:- IIT Ke Baad आपको आसानी से एक अच्छी नौकरी मिल जाती है। और आपका अच्छी जगह Placement होता है।

IIT JAM क्या होता है?

यह IIT द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है IIT JAM (Joint Admission Tests ) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन MSc और अन्य स्नातकोत्तर कोर्सेज में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है।

IIT के लिए 12th में न्यूनतम प्रतिशत

आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए GEN/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% कुल अंक होना चाहिए। जबकि SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65% है।

IIT की Fees कितनी है?

मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जो पिछले वर्ष की फीस स्ट्रक्चर थी वही 2022 के एडमिशन सेशन के लिए भी लागू होगी। IIT की फीस प्रति वर्ष लगभग 2 से 2.5 लाख रूपये आती है।

IIT और NIT में अंतर

  • IIT का पूरा नाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और NIT का पूरा नाम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान है।
  • आईआईटी में प्रवेश JEE MAIN और JEE ADVANCED स्कोर के आधार पर होता है जबकि एनआईटी में प्रवेश JEE MAIN एग्जाम के अंकों के आधार पर होता है।
  • IIT हर पहलू की दृष्टि से NIT से बेहतर है।
  • आईआईटी के पास राज्य सरकार का कोटा नहीं है जबकि NIT के पास 50 प्रतिशत राज्य कोटा है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!