हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Polytechnic Exam Kya Hai? और कैसे करें ,देखें यहाँ से सारी जानकारी 

Polytechnic Exam Kya Hai? और कैसे करें ,देखें यहाँ से सारी जानकारी 

Polytechnic Exam Kya Hai?

आप सभी ने Polytechnic  के बारे में तो ज़रूर सुना होगा नही सुना तो कोई बात नहीं यह एक Diploma  Course  होता है जिसे 10th और 12th के बाद  Polytechnic में प्रवेश के लिया जा सकता है।

क्या आप जानते है Polytechnic Kaise Kare अगर नही जानते है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि पालीटेक्निक क्या होता है, पालीटेक्निक क्या है, यह सारी जानकारी हम आपको बताएंगे। पॉलिटेक्निक यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 10th और 12th के  बाद  किया जाता है। पॉलिटेक्निक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है, जब आप अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर लेते है, उसके आप बाद सोंचते है कि अब आगे क्या करे, तो polytechnic एक अच्छा विकल्प हो सकता है।आज के समय में polytechnic में काफी scope है।

बहुत सारे Students  ऐसे है जो किसी के कहने से पॉलिटेक्निक कोर्स ले तो लेते है, लेकिन उन्हें यह नही मालूम होता की Polytechnic Ka मतलब  क्या होता है या इसमें आप क्या बन सकते है। इसलिए आप कोर्स की सारी जानकारी प्राप्त करे। हम आपको इस post  के द्वारा बताएंगे  पॉलिटेक्निक क्या है। आप Polytechnic करके अच्छी Job प्राप्त कर सकते है। अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हम आपको Polytechnic Courses के  बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।

पालीटेक्निक क्या है?

पॉलिटेक्निक एक Diploma  कोर्स होता है, जो 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जाता है, इसमे आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी फील्ड में Diploma कोर्स कर सकते है। यह Diploma कोर्स 2 से 3 वर्ष का होता है। अगर आप इंजिनियर बनाना चाहते है तो आप कोई भी पॉलिटेक्निक कॉलेज से diploma कर सकते है। इस कोर्स में बहुत सारी ब्रांच होती है।

पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के बाद आप डिग्री के लिए सीधे B.Tech  के 2nd Year में प्रवेश ले सकते है। इसमें बहुत सारे कोर्सेज और ब्रांचेज होते है, जिन्हें आप Interest के अनुसार चुन सकते है।

पालीटेक्निक कैसे करें 

पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने के लिए 2 प्रक्रिया बनाई गई है पॉलिटेक्निक में आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास होने के बाद भी प्रवेश से ले सकते हैं। आपको पॉलिटेक्निक के लिए CET ( Common Entrance Test ) देना पड़ता है ,अगर आप अच्छे अंक से पास होते है तो आप सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में Admission  ले सकते है। लेकिन यदि आपके अच्छे अंक नहीं आते है, तो आपको किसी भी निजी संस्थान में प्रवेश लेना होगा।

दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक  कैसे होगा?

10वीं कक्षा से पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसका नाम DET (Diploma Entrance Test) है। जो छात्र पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते है, उन्हें इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है।

बारहवीं के बाद पॉलिटेक्निक कैसे होगा?

यदि आप 12वीं कक्षा के बाद polytechnic diploma कोर्स करना चाहतें है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक तो आप 12वीं कक्षा पास कर लेते है। जिससे आगे आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) का बहुत ही अच्छा विकल्प होता है।

अगर आप 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा कोर्स करते है, तब इस कोर्स का समय  2 साल की रह जाती है जिससे आप 12वीं और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हासिल कर लेते है और 12वीं के आधार पर पॉलिटेक्निक के साथ जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन 12वीं से पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry, Maths  सब्जेक्ट्स  लेना होगा।

Polytechnic के Subjects 

तो दोस्तों अभी हमने आपको बताया कि Polytechnic Kaise Karte Hain, चलिए अब जानते हैं की भारत में सबसे लोकप्रिय पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट:

  • Diploma In Computer Science And Engineering
  • Diploma In Civil Engineering 
  • Diploma In Electronics Engineering 
  • Diploma In Mining
  • Diploma In Electronics And Communication Engineering
  • Diploma In Mechanical (Automobile) Engineering
  • Diploma In Mechanical (Production) Engineering

Polytechnic करने के बाद क्या करें?

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद अक्सर छात्र सोंचते है, की अब आगे क्या करे? Polytechnic करने के बाद आपके पास दो options होते है, पहला अगर आप नौकरी करना चाहते है, तो आप कर सकते है। और दूसरा option है अगर आप आगे पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो रख सकते है।

यदि आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई को पूरा करने के बाद आगे अपनी पढ़ाई को जारी करके जॉब पाएंगे तो आपको Polytechnic Ke Baad Salary और अच्छी जॉब दोनों मिलेगी।

पॉलिटेक्निक करने के बाद जॉब ऑप्शन 

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप आसानी से गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। गवर्नमेंट सेक्टर में बहुत सारे ऐसे डिपार्टमेंट होते है, जिनमें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को प्राथमिकता दी जाती है। गवर्नमेंट में आप इन डिपार्टमेंट में काम कर सकते है, रेलवे, सिंचाई विभाग, लोक कार्य विभाग, गेल, ongc आदि।

Polytechnic के बाद  B Tech कैसे करें 

अगर आप पॉलिटेक्निक के बाद  B.Tech करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है। आप दो परीक्षा के माध्यम से B.Tech में प्रवेश ले सकते हैं एक LE (Lateral Entry Exam) के माध्यम से और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से।

यदि आप पॉलिटेक्निक के बाद Lateral Entry Exam के माध्यम से Admission लेते है, तो आपको सीधे इंजीनियरिंग के 2nd Year  में Admission मिलेगा।

Polytechnic के फायदे 

आगे आपको पॉलिटेक्निक कोर्स करने के कुछ फायदे बताये गए है

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आप 10वीं और 12वीं कक्षा के बाद कर सकते है।
  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में आपको कोर्सेज के बारे में Practical तरीके से सिखाया जाता है।
  • Polytechnic diploma करने के बाद आप किसी भी सरकारी और निजी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप सीधे इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर में प्रवेश ले सकते हैं।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!