हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Projector Kya Hai? और  कैसे इस्तेमाल करते है ,यहाँ से जाने सारी जानकारी 

Projector Kya Hai? और  कैसे इस्तेमाल करते है ,यहाँ से जाने सारी जानकारी 

Projector Kya Hai?

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Projector Kya Hai अगर आप भी Projector खरीदने की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल  पढ़ रहे है। क्योंकि हम आपको आज Projector से जुड़ी सभी जानकारी देंगे ।  जिसमें आपको Projector की सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी।

Projector का उपयोग कहा कहाँ किया जाता है ,भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।अब तकनीकी इतनी बढ़ गई है की हमारे सभी काम आसान हो गए है। जिससे हम अपने कामों को कम समय में और आसानी से कर सकते है। इसी तरह से आप प्रोजेक्टर की मदद से अपने घर पर ही सिनेमा का मजा ले सकते है। जिस तरह से सिनेमा हॉल में मूवी को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाता है वैसे ही आप अपने घर पर भी इसका इस्तेमाल करके मूवी देख सकते है।
आपने भी कभी ना कभी प्रोजेक्टर पर Images को या Videos को देखा होगा या इसके इस्तेमाल से प्रेजेंटेशन बनाया होगा। अब प्रोजेक्टर की मदद से पढ़ाई भी की जा रही है। जिस पर टीचर Concept को ज्यादा अच्छी तरह से समझा सकते है। आजकल प्रोजेक्टर का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।

तो आइये जानते है Projector Kya Hota Hai यदि आप भी प्रोजेक्टर का प्रयोग करना चाहते है तो यह पोस्ट What Is Projector ? शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी और आप इसका इस्तेमाल कर पाएँगे।

Projector क्या होता है?

Projector एक Output  Device  होता है। यह Computer  Hardware  का ही एक अंग होता है। जिसका इस्तेमाल White Screen  पर होता है। जिस पर चित्र या किसी तरह के वीडियो को दिखाया जाता है। यह Image को बड़ी स्क्रीन या सफ़ेद दीवार पर दिखाता है जिस पर लाइट को Project किया जाता है।

प्रोजेक्टर से आप एक साथ बहुत से लोगो को जानकारी दे सकते है। जिसे आप चित्रों या वीडियो के द्वारा समझा सकते है। यह लाइट प्रोजेक्शन के आधार पर कार्य करता है।

Projector कैसे काम करता है?

आज के समय में बहुत से तरह के Projector  मिलते है। और सबके काम करने के तरीका एक ही होता है। चाहे उनकी क्षमता और Quality में अंतर हो। Projector में एक High Intensity की Light छोटे-छोटे Pixels से होकर निकलती है। और किसी भी Image को दिखाने के लिए 3 डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है।
इस वजह से Light को 3 रंगों से गुजरना पड़ता है। और इसके बाद Light एक प्रिज्म में जाकर उसे रंगीन बनाती है और फिर एक Image Project होकर एक स्क्रीन पर आता है।

Projector के प्रकार 

Projector के कई प्रकार होते है लेकिन इनमें तीन प्रकार सबसे प्रमुख है। जिसके बारे में हम आपको आगे बता रहे है

  • DLP Projector (Digital Light Processing)


यह अपना काम एक चिप के आधार पर करते है। जिसे DMD Chip कहा जाता है। एक DMD Chip कई Million  शीशों से बने होती है। DMD Chip में Shade एक्स्ट्रा ही होती है।
इन्हें Shade Control के इस्तेमाल से कंट्रोल किया जाता है। यह बिल्कुल शार्प इमेजेस बनाता है। इसमें 3D आउटपुट की क्षमता होती है। यह Small और बिल्कुल Light होते है।

  • LCD Projector (Liquid Crystal Display)

इन प्रोजेक्टर में Liquid Crystal Display का प्रयोग किया जाता है। यह फिल्म की प्रोटेक्शन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ज्यादातर LCD Projector 3 LCD टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते है।
इसके इस्तेमाल से आप दूर से भी प्रोजेक्शन कर सकते हो। इनमें Zoom लेंस का प्रयोग किया जाता है। एलसीडी पैनल पर एक कलर लाइट बीम को छोड़ा जाता है जिससे की इमेज बनाई जा सके।

  • LED Projector ( Light Emitting Diode)

इनमें अधिकतर Small LCD का इस्तेमाल किया जाता है तथा इनमें कोई Moving Parts नहीं होते है। यह Slide Projector या Overhead Projector का Modern Version होता है। यह कम बिजली की खपत करते है इनकी काम करने की गति भी अधिक होती है।

Projector के उपयोग 

Projector का उपयोग आज बहुत सी जगह पर किया जाता है। जानते है Projector Ka Upyog Kaha Kaha Kiya Jata Hai:

  • TV या Computer  को एक बड़ी Screen  पर मूवी को Project  करने के लिए किया जाता है ।
  • Powerpoint  Presentation  को Project  करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • Classroom  में पढ़ाने के लिए Computer को Project  करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
  • किसी कार्यक्रम में एक Product  या Service  को समझाने के लिए भी Projector  का इस्तेमाल किया जाता है।

Projector का Price कितना है?

यह एक ऐसा Device  है जिसकी मदद से बड़ी Screen  बनाई जा सकती है। सामान्यतः एक अच्छे Projector के लिए 30 से 35 हजार रूपए तक खर्च करने पड़ते है। इसके अलावा Projector की कीमत इसके प्रकार पर निर्भर करती है।

Some Important Link

Official website Click Here
Home page Click Here
Latest update Click Here
Notification Click Here
Telegram Link Click Here

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा 

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!